ज़हरीली शराब कांड में किसी तरह का संरक्षण बर्दाश्त नहीं होगा : मुख्यमंत्री

ज़हरीली शराब कांड में किसी तरह का संरक्षण बर्दाश्त नहीं होगा : मुख्यमंत्री
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

देहरादून । उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून जहरीली शराब कांड के मुख्य अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।






उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सख्ती से कहा इस मामले में किसी तरह का संरक्षण बर्दाश्त नहीं होगा। पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच कर लापरवाही बरतने वाले सभी लोगों पर एक्शन होगा। पूरे प्रदेश में पुलिस व आबकारी विभाग अवैध शराब की छापेमारी के अभियान चलाएँगे। इसमें जिन लोगों की भी मिलीभगत हो, उन पर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा। सख्त कार्रवाई के लिए जरूरत के हिसाब से आबकारी एक्ट में भी संशोधन किया जाएगा।



उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि ज़हरीली शराब से हुई मौतों के मामले में शहर कोतवाल सहित दो पुलिस अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित शहर कोतवाल का नाम इंस्पेक्टर शिशुपाल सिंह नेगी है, जबकि निलंबित हुए धारा पुलिस चौकी प्रभारी का नाम सब-इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह है।




इन संदिग्ध मौत के मामले में आबकारी और पुलिस दोनों विभाग संयुक्त रूप से छानबीन में जुटे हैं।आबकारी विभाग ने अपने दो लापरवाह अफसरों को भी निलंबित किया गया है। घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी शासन से जारी कर दिए गए हैं।


epmty
epmty
Top