जहीर फारूकी ने ऐतिहासिक काम से दिलाई पुरकाजी को नई पहचान

जहीर फारूकी ने ऐतिहासिक काम से दिलाई पुरकाजी को नई पहचान

मुजफ्फरनगर। देश और दुनिया में हुनर और अपराध के पटल पर अलग अलग पहचान रखने वाले मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे को आजकल नगर पंचायत के चेयरमैन जहीर फारूकी एडवोकेट के ऐतिहासिक कारनामों से नई पहचान मिल रही है। अपने छह माह के कार्यकाल में ही चेयरमैन जहीर फारूकी ने पुरकाजी कस्बे में परम्पराओं से हटकर जनहित में विकास को गति देने का काम किया। उनके द्वारा यहां विकास कार्यों की 'मेट्रो' चला दिये जाने से आज पुरकाजी को एक नई पहचान मिली है। यही कारण है कि आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में पुरकाजी नगर पंचायत को उत्तर प्रदेश में 31वां स्थान और जनपद में अव्वल नम्बर हासिल हो सका है। छह माह में चेयरमैन जहीर फारूकी ने पुरकाजी में जो काम किये, वो ऐतिहासिक ही हैं, ये पहली नगरीय निकाय बनीं, जहां कूड़ा-करकट को आय का साधन बनाकर राजस्व बढ़ोत्तरी की गई, सीसीटीवी के सहारे नगरवासियों को सुरक्षा कवच दिया गया। श्रमदान कराकर पालिका निधि को बचाकर विकास कार्य कराये गये। चेयरमैन जहीर फारूकी के दृढ़ संकल्प के कारण ही आज पुरकाजी उत्तर प्रदेश के नगरीय निकायों से अव्वल स्थान पर है, जहां पर टाउन एरिया को सीसीटीवी से कवर्ड किया गया है। 24 घंटे हर पल की गतिविधियों पर जहीर फारूकी की 'तीसरी आंख' का पहरा होने से यहां लोगों में राहत मिली है, वहीं पुलिस को भी सुकून है।

यूपी को उत्तराखंड की सीमा से जोड़ने वाला मुजफ्फरनगर का पुरकाजी कस्बा देश की आजादी के बाद से ही संसाधनों के अभाव से जूझता रहा है। मुजफ्फरनगर को यही कस्बा देवभूमि की धर्मनगरी हरिद्वार से भी सम्पर्क कराता है, लेकिन विकास में पिछड़ेपन के कारण ये कस्बा कोई पहचान विकसित नहीं कर सका। इस कस्बे में विकास का दायित्व अभी तक जनता ने एक ही खास परिवार के हाथों में सौंपे रखा था, यही कारण रहा कि इस परिवार की माॅनोपोली के कारण पुरकाजी लगातार अपना सामाजिक, आर्थिक और ऐतिहासिक स्वरूप खोता चला गया। करीब छह माह पूर्व जनता ने पहली बार इस परिवार से अलग एक संघर्षशील व्यक्तित्व वाले जहीर फारूकी एडवोकेट में विश्वास जताया। निकाय चुनाव में पुरकाजी नगर पंचायत से चेयरमैन पद पद जहीर फारूकी ने जीत दर्ज की और पहले ही दिन से अपने वादे पर अमल करने के लिए जुट गये। शपथ उन्होंने अंग्रेज हुकुमत के खिलाफ बलिदान करने वाले शहीदों की यादगार बने सूली वाला बाग पर ली, तो इस बाग के कायाकल्प के लिए दिन रात एक कर दिया। आज जहीर फारूकी पुरकाजी के प्रथम नागरिक के रूप में छह माह का कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं। इस अल्प समय में उन्होंने वो काम कर दिखाये जो इतिहास के बीते पांच-छह दशकों में भी कोई नहीं कर सका। नगरीय क्षेत्र में शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए चिंतित चेयरमैन जहीर फारूकी के एक काम की प्रशंसा जनपद तक ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश में भी हो रही है। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पंचायत पुरकाजी को जनपद में नंबर वन का तमगा मिलने से चेयरमैन जहीर फारूकी की कार्यप्रणाली फिर से चर्चाओं में हे। स्टाफ में खुशी है तो नगरवासियों में भी हर्ष दिख रहा है। पहली बार पुरकाजी सकारात्मक रूप से विकास के पथ पर अग्रसर नजर आ रहा है। इसी का यह नतीजा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पंचायत पुरकाजी ने अच्छे अंक हासिल किए। राष्ट्रीय स्तर पर नार्थ जोन में 1008 नगर पंचायतों में पुरकाजी को 110वां, जनपद में पहला तथा उत्तर प्रदेश की 587 में 31वां स्थान मिला है। यह सर्वेक्षण एक लाख से कम आबादी वाली नगर पंचायतों में गत 24 फरवरी को भारत सरकार ने कार्वी संस्थान से कराया था। स्वच्छता अभियान सफल बनाने के लिए नागरिकों को योजनाओं की जानकारी देने, जागरूकता के लिए होर्डिग लगवाने, शौचालय निर्माण, कूड़ा प्रबंधन, सभी तरह के कागजातों की पूर्ति व लोगों को खुले में शौच से रोकने जैसे आधार रखे गए थे। चेयरमैन जहीर फारुकी ने इस उपलब्धि को टीम एफर्ट बताते हुए सभी को मुबारकबाद दी। दो जुलाई को इस सर्वेक्षण के परिणाम की रिपोर्ट लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी जायेगी, इसके पश्चात नगर विकास विभाग के द्वारा यूपी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को सम्मानित किया जायेगा। इस उपलब्धि पर चेयरमैन जहीर फारूकी कहते हैं, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया था। कस्बे की जनता व नगर पंचायत के स्टाफ ने काफी सहयोग किया और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हमारा ये प्रयास यहीं पर नहीं रूकेगा, बल्कि पुरकाजी टाउन को यूपी में अव्वल बनाने तक हमारी ये कोशिश जारी रहेगी।

इससे पहले उनके द्वारा पुरकाजी कस्बे में सीसीटीवी कैमरों का सुरक्षा कवच स्थापित कराने में सफलता अर्जित की। चेयरमैन जहीर फारूकी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत करीब एक माह पूर्व पुरकाजी नगर पंचायत के सहारे चेयरमैन जहीर फारूकी ने वो काम करके दिखाया है, जो उत्तर प्रदेश की किसी भी नगर पंचायत या नगर पालिका के क्षेत्र में लागू नहीं हो पाया है। पुरकाजी कस्बे में हर सम्पर्क मार्ग पर आई पी कैमरे लगाये गए हैं, करीब 34 कैमरों के जाल बिछाकर इस से पुरकाजी की सुरक्षा व्यवस्था को बांधा गया है। इनमें 26 आईपी कैमरे हैं, जो बिना तार के 24 घंटे रिकार्डिंग करेंगे। 12000 जीबी क्षमता की बम्पर हार्ड डिस्क मैमोरी कार्ड के साथ हाई डेफिनेशन कैमरे डे नाइट वीजन वाले पुरकाजी कस्बे की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। इसके लिए पुरकाजी नगर पंचायत की छत पर 105 फुट के टावर के साथ खुद के वाई फाई सिस्टम को लागू किया गया है। इसमें किसी भी कंपनी का इंटरनेट नहीं लिया गया है। पुरकाजी में भूराहेडी चेकपोस्ट बाईपास से खादर तिराहा, खाईखेडी रोड, लक्सर अडडा, रोडवेज अडडा, काली मन्दिर सहित अब कस्बे में आने वाला हर रास्ता कैमरों की नजर में है। सीपी प्लस के 26 आईपी और 8 सीसीटीवी कैमरे बिना तार के ल्यूमिनस के इनवर्टर बेट्रांे की साथ लगाई गई है। चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी बताते हैं, ''इस सीसीटीवी कंट्रोल यूनिट का एक मोबाइल एप भी बनाया गया है, जोकि पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के मोबाइल फोन पर अपलोड कराया गया है। इस एप के जरिये वो कहीं पर भी बैठकर पुरकाजी कस्बे में हो रही गतिविधि पर नजर रख सकेंगे।

पुरकाजी नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारूकी के छह माह कार्यकाल की उपलब्धियां

पुरकाजी में सरकारी स्कूल में जमीन पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करने वाले गरीब बच्चों को लगातार हर माह एक कक्षा को फर्नीचर उपलब्ध कराना। पुरकाजी कस्बे में आने वाले हर रास्ते पर आई पी कैमरे ओर टाउन दफ्तर में सीसीटीवी कैमरे लगवाये, 34 कैमरों का जाल फैलाया। नगर पंचायत कार्यालय का सौन्दर्यकरण और मीटिंग हॉल को मोडिफाई कराया। पुरकाजी में मोहल्ला तुर्किस्तान की 2 बडी बडी सड़क निर्मित कराई। भारती खुलर के सामने मेंहदी रजा कालोनी की बड़ी सड़क, जामा मस्जिद के पीछे वाली सड़क, एचडीएफसी बैंक से ईदगाह तक बड़ी सड़क निर्मित कराई और इस पर स्ट्रीट लाइटें लगवायी गयी। ताजीम पहलवान के घर से डॉक्टर मथुरा तक सड़क, बिल्लिशाह चैक से हाइवे तक सड़क का निर्माण कराया। पुरकाजी में पूरे कस्बे में क्रमटन की 90 वाट की 250 स्म्क् लाइटें लगवाई हैं। पुरानी अधिकतर खराब लाइटें ठीक कराकर लगवाई। खादर तिराहे से रोडवेज तक तथा गोयल पम्प के सामने तारकोल से जबरदस्त सड़क चैड़ीकरण कराया। खेड़ा दरवाजा की सबसे चैड़ी सड़क बनवा दी जिसमे आरसीसी की बड़ी नालियां बनाई गई। सरकारी नल जोकि पूर्व के चेयरमैनों ने 50 हजार रुपये की लागत से लगवाये, उनको मात्र 8700 रुपये लागत से 120 फुट बोरिंग पर जगह जगह लगवाकर जनता को शुद्ध पेयजल सुलभता से उपलब्ध करवाया। पुरकाजी में करीब 100 नालियों का निर्माण और उन पर चेनर लगवाना। खाइखेड़ी रोड का तारकोल से चैड़ीकरण किया इस रोड पर स्ट्रीट लाइटों का काम जारी है। खाइखेड़ी रोड पर जहां सालों से कूड़ा घर बना दिया गया था, वहां गन्दगी से लोगों को निजात दिलाकर कूड़ा डालने की जगह पार्क डवलप कर लोगों के घूमने का स्थान बनवाया। नगर पंचायत कार्यालय के सामने से 400केवी का ट्रांसफार्मर हटवाया। कांवड यात्रा के मद्देनजर कांवड मार्ग पर सुलभ आवागमन में बाधा बन रहे पीएनबी बैंक वाले विद्युत ट्रांसफार्मर को हटवाने की पहल की।

पुरकाजी की सूरत बदलने को प्रगति पर कार्यःपुरकाजी कस्बे में जनहित में विकास कार्य 'मेट्रो' की रफ्तार से चल रहे हैं। जो प्रमुख कार्य वर्तमान में प्रगति में हैं, उनमें तौकीर सभासद से शाहलम गौड़ के घेर से आगे तक की सड़क पर निर्माण कार्य, सत्तार फरीदी की सड़क पर निर्माण कार्य, मुल्ल्ला तहसीन वाली गली पर निर्माण कार्य, शद्दु के होटल से ताहिर चोधरी वाली सड़क पर निर्माण कार्य, आवारा पशुओं के आश्रय स्थल के लिए कान्हा पशु आवास निर्माण।

कूड़े को बेचकर बढ़ाया राजस्व, पुरानी ईंटों को बनाया कारगरः पुरकाजी चेयरमैन ने अपनी सूझबूझ से कई काम ऐसे किये, जो नजीर बन गये। उन्होंने पुरकाजी कस्बे से प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े का प्रबंधन का सोशल मैनेजमेंट कर पालिका की आय का साधन बना दिया। चेयरमैन जहीर फारूकी ने ऐसी जुगत लगाई कि पुरकाजी में कूड़ा बेचा जाने लगा। इससे पालिका का राजस्व बढ़ा। पुरकाजी की पुरानी इंटरलॉकिंग ईंट से डांडे वाले नाले पर पुलिया का निर्माण कराकर किसानों की गंभीर समस्या का समाधान कराया। इस कार्य को श्रमदान से कराया और पालिका का एक भी पैसा खर्च नहीं होने दिया गया। पुरानी इंटरलॉकिंग ईंटों से ही धमात रोड पर डंपिंग ग्राउंड की चहारदीवारी कराने का कार्य, धमात वाले तेलियों की तरफ बड़े बड़े गड्ढों में भराव कराकर खम्बे लगवाने, रमजान में गरीब लोगों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था कराना और पुरकाजी क्षेत्र में निवास कर रहे दिव्यांगो के पुरकाजी में ही सर्टिफिकेट बनवाये, इसके लिए चेयरमैन जहीर फारूकी ने भाकियू के बैनर पर लड़ाई लड़ी, हालांकि इस लड़ाई के लिए उनके खिलाफ मुकदमे तक लिखे गए। पुरकाजी में फोगिंग के लिए पालिका के पास मशीन ही नहीं थी, नई मशीन खरीदकर फोगिंग शुरू कराई। सूली वाला बाग से भुराहेड़ी तक दोनों तरफ स्ट्रीट लाइटों का काम कराया जा रहा है।

epmty
epmty
Top