दो घन्टे को कुर्सी पर बैठाने से नारी को सम्मान नही मिलेगा : फैसल लाला

दो घन्टे को कुर्सी पर बैठाने से नारी को सम्मान नही मिलेगा : फैसल लाला

रामपुर आज रामपुर आम आदमी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर आप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव एवं रामपुर प्रभारी राशिद सैफ़ी पहुँचे जहाँ एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसके बाद सरदार गुरविंदर सिंह को आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ रामपुर का ज़िलाध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही कई लोगो ने भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उसके बाद मीटिंग को संबोधित करते हुए राशिद सैफ़ी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज क़ायम है अपराधी सिर्फ इसलिए बेख़ौफ़ हैं क्योंकि प्रदेश सरकार हर जगह अपराधियों की जाती देखकर उन्हें बचाने के प्रयास में हैं ऐसे में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, भाजपा सरकार अल्पसंख्यको को कुचलना चाहती है लेकिन आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यको के साथ अन्याय नही होने देगी।


आप प्रदेश उपाध्यक्षा फैसल खान लाला ने कहा कि मिशन नारी शक्ति वह होती है जब नारी को वास्तविक शक्ति दी जाए और वह शक्ति केवल दो घण्टे के लिए अधिकारियों की कुर्सी पर बैठकर फ़ोटोसेशन कराने से नही मिलेगी बल्कि उसके लिए सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुधार कर बच्चियों को अच्छी शिक्षा देने से मिलेगी, उत्तर प्रदेश में एक तरफ मिशन नारी शक्ति चल रहा है दूसरी तरफ मेरठ में महिला के 15 टुकड़े करके वह दरिंदगी की जा रही है जिसने इंसानियत को ही शर्मसार कर दिया है, किस समाज में जी रहे हैं हम, कहाँ हैं क़ानून, क्यों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं, अगर उत्तर प्रदेश सरकार चिन्मयानंद और हाथरस में अपराधियों के समर्थन में खड़ी रहेगी तो बेटियों को कैसे न्याय और सम्मान मिलेगा?


इस मौके पर प्रदेश सचिव नरेश गुप्ता, महिला ज़िलाध्यक्ष नरगिस खान, SC.ST प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष अविनाश तपन, यूथ विंग ज़िलाध्यक्ष सुमेश गुप्ता, जिला महासचिव जुल्फिकार तुर्क, मुरादाबाद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िला उपाध्यक्ष तहसीन रज़ा आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त कर प्रदेश सरकार की नाकामियों पर जोरदार हमला बोला कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष हुमायूँ खान लाला ने किया।



इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शहजादे अली अंसारी, ज़िला सचिव निघत बी, उपाध्यक्ष नासिर अली, सचिव नदीम अली, विधानसभा सचिव विक्रम जीत सिंह, शाकिर हुसैन, बलजीत सिंह, एडवोकेट शावेद खान, नईम खान, मनोज कुमार, सीमा, वाहिद सलमानी, आदि लोग मौजूद रहे।रामसिंह दिवाकर, चन्द्रपाल सिंह सागर, शफ़ीक़ अहमद, मौ. आज़म खान, फरमान अली ने भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।


epmty
epmty
Top