जब तिलक हॉल में बोले अवनीश अवस्थी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ उत्तरप्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थीजी ने कहा कि आज यह पहला मौका है जब उन्हें विधानसभा परिसर में कुछ बोलने का मौका मिला।






अवनीश अवस्थी ने कहा कि इस परिसर में सुनने का तो बहुत बार मौका मिला।इसके पहले माननीय मुख्यमंत्री,माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी आदि गणमान्य लोगों को प्रेस के साथियों से बात करते हुए सुनने का मौका मिला है। उनकी प्रेसवार्ता की व्यवस्था का मौका मिला है, किन्तु आज मैं गदगद हूँ कि मुझे भी इस तिलक हॉल में प्रेस के साथियों के साथ बोलने का अवसर मिला है।





यहां मौका था पत्रकारों की संस्था आईना के सम्मान समारोह कार्यक्रम का ।विधानसभा के प्रमुख सचिव के साथ सदन के सभी अधिकारी , कर्मचारी एवं पत्रकार उपस्थित थे, जो 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परामर्श से लगातार 36 घण्टे चले अनवरत सत्र का हिस्सा रहे थे।





इस अवसर पर पटल के सभी कर्मचारी, अधिकारी व कुछ पत्रकार प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ,अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को सम्मानित किया गया।





इस कार्यक्रम में उर्दू दैनिक कौमी तंज़ीम के यूनिट हेड परवेज आलम, टोटल टीवी के आकाश शेखर शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह, मनोज मिश्रा, डीपी शुक्ला और न्यूज़ 18 के अलाउद्दीन को सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद कामरान ने किया। इस मौके पर प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप दुबे, मार्शल अजयकुमार राय, पटल अधिकारी अखिलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में सदन रक्षक उपस्थित रहे। वहीं पत्रकारों में अजय कुमार वर्मा, सैयद अख्तर अली, तमन्ना फरीदी, नज़्म अहसन, राजेन्द्र कुमार, मोहम्मद ताहिर, विनीत मिश्र, शेखर पंडित, रेणु निगम, अनिल सैनी, हेमंत कृष्णा, मुश्ताक बेग, जावेद अहमद, मिर्ज़ा आरिफ बेग, प्रभप्रीत सिंह, अमिताभ त्रिवेदी, शकील अहमद, प्रभात त्रिपाठी, अनवर आलम सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top