राम मंदिर में VIP दर्शन फिर शुरू- विशिष्ट एवं आरती पास की सुविधा भी बहाल

राम मंदिर में VIP दर्शन फिर शुरू- विशिष्ट एवं आरती पास की सुविधा भी बहाल

अयोध्या। श्री राम मंदिर में रामनवमी मेले को लेकर बंद की गई वीआईपी दर्शन एवं पास की सुविधा फिर से बहाल कर दी गई है। राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से विशिष्ट एवं आरती पास की सुविधा फिर से आरंभ कर दी गई है।

शनिवार से श्री राम मंदिर में वीआईपी दर्शन शुरू हो गए हैं। विशिष्ट एवं आरती पास की सुविधा भी श्री राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा आज से बहाल कर दी गई है। रामनवमी मेले की वजह से वीआईपी दर्शन की व्यवस्था बंद कर दी गई थी।

रामनवमी मेले में भारी भीड़ आने की संभावना के मददेनजर 18 अप्रैल तक श्री राम मंदिर में वीआईपी दर्शन एवं पास के माध्यम से होने वाले दर्शनों पर रोक लगा दी गई थी।

15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक जिन श्रद्धालुओं ने पहले से सलाट बुक कर लिए थे उनके पास भी रद्द कर दिए गए थे।

आज से पास के माध्यम से दर्शन एवं आरती में शामिल होने की व्यवस्था फिर से बहाल कर दी गई है।

epmty
epmty
Top