गन्ना विकास विभाग द्वारा ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण : भूसरेड्डी

गन्ना विकास विभाग द्वारा ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण : भूसरेड्डी

लखनऊ उत्तर प्रदेश के आयुक्त ,गन्ना एवं चीनी संजय आर भूसरेड्डी द्वारा इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया गया कि गन्ना विभाग ने प्रदेश के 26 गन्ना उत्पादक जिलों में ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य शुरु कर दिया है ।उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में " Learning by doing " ( करके सीखो ) पद्धति के आधार पर महिला रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ।


उत्तर प्रदेश के आयुक्त ,गन्ना एवं चीनी संजय आर भूसरेड्डी ने यह भी बताया कि ग्रामीण महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रदान किये जाने वाले इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में विशेषज्ञों द्वारा बीज चयन,हस्त चलित मशीन से एकल आँख के टुकड़े काटना , ट्रे में अंकुरण , उगाने का समय , रोपण की विधि तथा इस योजना के उद्देश्य आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं बड चिप विधि से गन्ने के पौध तैयार कर उनकी बिक्री के माध्यम से आय अर्जित करेंगी । इस पौध का इस्तेमाल एनएफएसएम योजना अन्तर्गत स्थापित होने वाले प्रदर्शनों की बुवाई में किया जायेगा ।

उन्होंने यह भी बताया कि उक्त विधि से तैयार गन्ने की सिंडलिग से जहाँ तराई / बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में शीतकालीन गन्ने की बुआई हेतु खेत में अत्यधिक नमी होने के कारण बुआई की समस्या से निजात मिलेगी , वहीं शीतकालीन गन्ने का क्षेत्रफल भी बढ़ेगा साथ ही गेहु की कटाई के उपरान्त देर से बुआई की समस्या से भी राहत मिलेगी । इस प्रक्रिया से बड़े पैमाने पर ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिलने के साथ - साथ उनकी आय भी बढ़ेगी तथा गन्ने की खेती में नवीनतम तकनीक को बढ़ावा भी मिलेगा ।

epmty
epmty
Top