CAA और NRC के विरोध में हस्ताक्षर अभियान में हज़ारों लोगों ने किये हस्ताक्षर।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

रामपुर जनपद रामपुर क़िले के अंदर CAA और NRC के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें बड़े पैमाने पर लोगों ने हस्ताक्षर किये शुरू में पुलिस ने हस्ताक्षर अभियान को रोकने की कोशिश की लेकिन फैसल लाला ने कहा कि यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है हमें क़लम चलाने से नही रोका जा सकता जिसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा और हस्ताक्षर अभियान सुचारू रूप से जारी रहा

फैसल लाला ने कहा कि लोकतंत्र में अपने अधिकारों की रक्षा के लिए लोगों ने क़लम उठाई है यह अभियान ज़िले भर में अलग अलग स्थान पर एक माह तक चलाया जाएगा उसके बाद रामपुर से लाखों लोगों की अवाज़ हस्ताक्षर के रूप में भारत के राष्ट्रपति और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को भेजी जाएगी।



कल 12 बजे से बरेली गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा इसी तरह जनपद की अलग अलग तहसीलों में एक माह तक अभियान चलेगा। बग़ैर किसी भेदभाव के एक जुट होकर शांतिपूर्ण तरीके से लोग बड़ी तादाद में हस्ताक्षर अभियान में पहुंचे, कड़ाके की ठंड में महिलाओं, बुज़ुर्गों और नौजवानों ने हस्ताक्षर अभियान में इस तरह हिस्सा लिया जिस तरह अपने मताधिकार का प्रयोग करते है।


epmty
epmty
Top