उठाए दोनों हाथ-बोला बदमाश-साहब मैं गैंगस्टर हूं मुझे जेल में डाल दो

उठाए दोनों हाथ-बोला बदमाश-साहब मैं गैंगस्टर हूं मुझे जेल में डाल दो

सहारनपुर। सरकार की कार्यवाही का खौफ अपराधियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जिसके चलते पुलिस की गोली का निशाना बनने से बचने के लिये अपराधी गुनाहों से तौबा कर रहे है। नागल थाने का टॉप टेन अपराधी अपने गुनाहों की माफी मांगते हुए थाने पहुंच गया और दोनों हाथ उठाकर सीओ के सामने पेश हो गया। बोला मैं गैंगस्टर का मुजरिम हूं, आज के बाद कोई अपराध नहीं करूंगा। साहब मुझे पुलिस से बहुत डर लगता है।

शनिवार को जनपद के थाना नागल का टॉप टेन अपराधी अपने गुनाहों की माफी मांगने के लिए थाने पहुंच गया। थाना क्षेत्र के गांव उमाही के अनीस ने सीओ देवबंद रजनीश उपाध्याय के सामने दोनों हाथ उठाकर आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों हाथ उठाकर सीओ के सामने पेश हुआ बदमाश इस दौरान बोला कि मैं गांव उमाही का रहने वाला हूं और गैंगस्टर का मुलजिम हूं। आज के बाद मैं कोई अपराध नहीं करने का और मुझे पुलिस का बहुत ही डर लगता है। साहब मुझे जेल में डाल दो। मैं अब कभी अपराध नहीं करूंगा। बताया जा रहा है कि शनिवार को सीओ देवबंद के सामने पेश होकर आत्मसमर्पण करने वाले नागल थाने के टॉप टेन अपराधी अनीस के खिलाफ थाने में दर्जनों मामले दर्ज हैं। जिनके संबंध में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के यहां सुनवाई चल रही है। दरअसल शनिवार को सीओ के सामने पेश होकर आत्मसमर्पण करने वाले अनीस को अपनी जान का खतरा दिखाई दे रहा था। जिसके चलते वह आज दोनों हाथ उठाकर थाने पहुंच गया और सीओ के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने टॉप 10 गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि सहारनपुर में गोकशी करने के अलावा अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते अनैतिक कार्यों के जरिए धन इकट्ठा करने में लगे आरोपियों के भीतर पुलिस का खौफ उत्पन्न हो गया है। जिसके चलते अपराधी पुलिस की कायवाही से डरकर धड़ाधड़ अपराधों से तौबा करते हुए गुनाह नही करने की कसम खा रहे हैं।



epmty
epmty
Top