प्रमुख सचिव एंव आबकारी आयुक्त ने स्वंय जानी शराब शॉप की व्यवस्था

लखनऊ किसी भी आदेश का पालन कराने के लिए अक्सर अफसर अपने अधीनस्थ अफसरों पर जिम्मेदारी छोड़ देते है मगर गन्ना विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में सीएम की कसौटी पर खरे उतरने वाले अब आबकारी विभाग के प्रसाशनिक मुखिया के रूप में बेहतर कार्य कर रहे आईएएस अफसर संजय आर भुसरेड्डी आज से खुली शराब की दुकानों पर नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए आबकारी आयुक्त पी. गुरु प्रसाद को साथ लेकर दुकानों का निरीक्षण करने निकल पड़े। खुद फील्ड में निकलने के पीछे उनकी सोच हो सकती है कि अगर वो ओचक निरीक्षण करेंगे तो दुकान संचालकों के साथ साथ मंडल और जिले स्तर के अफसरों में भी ऐसा की करने एंव खामी पकड़े जाने पर कार्यवाही की चिंता बनी रहेगी।

लॉक डाउन के कारण बंद शराब की दुकानों को नियम कायदे से खोलने के आदेश के पहले दिन आबकारी विभाग के दो बड़े अफसरों ने लखनऊ शहर में खुद दुकानों पर जाकर व्यवस्था को परखा और संचालकों को आदेश दिए कि सब दुरुस्त रहना चाहिए।

लॉक डाउन 3 में केंद्र सरकार द्वारा दी गयी राहत में शराब की दुकान सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खोलने के भी शामिल थे। इसी कड़ी में यूपी में आज से शराब की शॉप ओपन करने के प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर भुसरेड्डी के आदेश पर सुबह शराब की दुकानें खोली गई। प्रमुख सचिव संजय आर भुसरेड्डी को आभास था कि 40 दिन से ज्यादा शराब पीने से दूर रहे सुरा के शौकीन मदिरा की दुकानों पर लंबी लाइन लगाने के साथ साथ अफरा तफरी भी मचा सकते है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए प्रमुख सचिव संजय आर भुसरेड्डी ने आबकारी आयुक्त पी गुरु प्रसाद को साथ लेकर लखनऊ शहर में व्यवस्था जानने के लिए निकल पड़े।

दोनों अफसरों ने महानगर इलाके की एक मॉडल शॉप पर जाकर स्वंय निरीक्षण किया। मॉडल शॉप संचालकों को दोनों अफसरों ने निर्देश दिए कि शॉप पर रस्सी बांधकर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाए और आने वाले सभी ग्राहकों को सेनिटाइजर का प्रयोग करते हुए मास्क लगाएं।

प्रमुख सचिव संजय आर भुसरेड्डी ने सभी प्रदेश के शराब की दुकान के संचालकों को चेतावनी दी है कि जिस नियमों से दुकान खोलने की परमिशन दी गयी है । सभी उसका शत प्रतिशत पालन करें। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top