रक्तदान से बड़ा पुण्य कार्य इस धरती पर नहीं है : आशुतोष टंडन

रक्तदान से बड़ा पुण्य कार्य इस धरती पर नहीं है : आशुतोष टंडन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ । रक्तदान को महादान कहा जाता है। आज मनुष्य ने बहुत प्रगति की है लेकिन रक्त का विकल्प नहीं बना पाया है। जब व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होती है तो उसके पास कोई विकल्प नहीं रहता। रक्तदान से बड़ा पुण्य कार्य इस धरती पर नहीं है।





मनुष्य ने बहुत प्रगति की है लेकिन रक्त का विकल्प नहीं बना पाया


ये विचार प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने आज मयूर उद्यान कल्याण समिति द्वारा केजीएमयू के सहयोग से मयूर उद्यान काॅलोनी पार्क फरीदीनगर रोड इन्दिरा नगर, लखनऊ में 'पंचम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर' तथा 'तृतीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर' के आयोजन पर व्यक्त किये।





पुनीत कार्य में सहभागिता हेतु प्रोत्साहित करें


नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि मानव कल्याण के इस पुनीत सामाजिक कार्य में सभी नागरिक स्वेच्छा से प्रतिभाग करें तथा अन्य लोगों को भी इस पुनीत कार्य में सहभागिता हेतु प्रोत्साहित करें। आपके रक्तदान से निश्चित रूप से किसी संकटग्रस्त व्यक्ति को नवजीवन प्राप्त होगा। उन्होंने मयूर कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को इस आयोजन के लिए बधाई दी और आभार प्रकट करते हुए रक्तदाताओं की प्रशंसा की। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजन किये जाने की अपेक्षा की।






इस अवसर पर निदेशक सीमैप डाॅ अब्दुल समद, केजीएमयू की डाॅ तूलिका चन्द्रा, मयूर उद्यान कल्याण समिति के संरक्षक अजय द्विवेदी, अध्यक्ष जमील अहमद, उपाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव, सचिव, किशोर कुमार पंत, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, संयुक्त सचिव शील गुप्ता, पार्षद राम कुमार समेत अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top