जिले में आपसी सौहार्द कायम रखें, सभी धर्मों का सम्मान करेंः जिलाधिकारी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। अयोध्या प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने जनपद में निगरानी बढ़ाने के साथ ही विभिन्न संगठनो के पदाधिकारियों के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि समाज में वैमनस्य या भ्रामक प्रचार करने वालों को किसी भी स्तर पर नहीं बख्शा जायेगा। डीएम और एसएसपी ने सख्त लहजे में कहा कि कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ या शांति भंग करने वालों पर रासुका तक की कार्यवाही करने से हम पीछे नहीं हटेंगे।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में आगामी त्यौहारों एवं अयोध्या प्रकरण पर उच्चतम न्यायालय के द्वारा निकट भविष्य में आने वाले आदेश के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए उपस्थित गणमान्य नागरिकों से आह्नान किया कि सभी आपस में प्रेम भाव बनाये रखें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से कर लें। उन्होंने कहा कि जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल है इसको कायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी लोग एक दूसरे का सम्मान करें व भावनाओं का आदर करें।

सभी के साथ सख्ती से निपटा जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिलेे में गत त्यौहार बडे शातिपूर्ण तरीके से समपन्न हुए है इसी प्रकार आने वाले पर्वो को भी शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अपराधिक प्रवृति के लोगो केा किसी भी हालत में बख्शा नही जायेगा। सभी के साथ सख्ती से निपटा जायेगा। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने जिलाधिकारी व एसएसपी को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जायेगा तथा असामाजिक तत्वों के सम्बन्ध में जनपदवासी मिलकर जिला प्रशासन को सूचित करेगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने भी गणमान्य नागरिकों से कहा कि जनपदवासी आपसी सौहार्द को बनाये रखे तथा शांति कायम करने में प्रशासन का सहयोग करे। सभी त्यौहारों को मिल जुलकर मनाये। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों से सुझाव भी प्राप्त किये गये।

शांति समिति की बैठक में एसपी सिटी सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, ज्वाईट मजिस्ट्रेट आईएएस कुलदीप मीणा, सीओ सिटी आईपीएस डा. दीक्षा शर्मा, सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

epmty
epmty
Top