शातिर गैंग की 'लग्जरी लूट' पर आईपीएस अभिषेक का शिकंजा

शातिर गैंग की लग्जरी लूट पर आईपीएस अभिषेक का शिकंजा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। जनपद में शांति और कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए दिन रात सक्रिय आईपीएस अभिषेक ने शातिर लुटेरों के गिरोह की 'लग्जरी लूट' पर शिकंजा कसने का काम किया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने शुक्रवार को लगातार बड़े गुडवर्क करते हुए पुलिस टीम को बड़ा ईनाम देने की घोषणा की है। जनपद में नशे के कारोबार में लिप्त बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद आईपीएस अभिषेक ने अन्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह के लुटेरों का पर्दाफाश करते हुए लग्जरी गाड़ियों को बरामद किया है। जिनको लूट की वारदात में हथियान के साथ ही कई चोरी की घटनाओं में अवैध तरीके से इन लोगों ने जुटाया था। कुल नौ गाड़ियों को इन शातिर लुटेरों की निशानदेही पर बरामद किया है।

शुक्रवार को पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि थाना जानसठ पुलिस द्वारा 02 शातिर अन्तराज्यीय वाहन चोर अभियुक्तों को गंगनहर पटरी चितौडा झाल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 01 महेन्द्रा टीयूवी-300 और मारुती स्विफ्ट डिजायर गाडी बरामद की गयी।


विस्तृत पूछताछ के पश्चात उनकी निशादेही पर सहअभियुक्त रविन्द्र सेठी पुत्र मंजीत सिंह निवासी शास्त्री नगर थाना नोचंदी जिला मेरठ और अबरार पुत्र मोबीन निवासी जाकिर कालोनी थाना लिसाढी गेट जनपद मेरठ के यहां से अलग अलग कुल 07 चोरी की गाडियां बरामद की गयी हैं, जोकि वर्तमान में वांछित एवं फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास जारी है। अलग अलग टीमों को इन फरार लुटेरों की तलाश में लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस चैकिंग में गिरफ्तार किये लुटेरों में शाहवेज जैदी पुत्र अजादार हुसैन निवासी चमारान खादरवाला थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर और अफसर अली पुत्र इनाम अली निवासी ग्राम व थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर शामिल है।

इन गिरोहबंद लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने महेन्द्रा टीयूवी 300 यूपी12 एजेड-2941, मारुति स्विफ्ट डिजायर डीएल 3 सीबीएस 8226, मारुति अर्टिका डीएल 9 सीएबी 9661, इनोवा कार यूपी14 एबी 8880, सेन्ट्रो कार डीएल 10 सीए-8985, होन्डा अमेज यूके7एएफ 2634, स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 16 बीटी 0956, स्विफ्ट डिजायर कार एचआर 29 डब्ल्यू-6826 और इको मारुति कार डीएल 3 सीसीपी 2428 कार बरामद की हैं।

दिल्ली एवं नोएडा में कम्पनियों में लगाने के नाम पर ले जाते थे

अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि वे लोग मुजफ्फरनगर व आस पास के क्षेत्रों से लोगों को झांसे में लेकर उनकी गाडियां दिल्ली एवं नोएडा में कम्पनियों में लगाने के नाम पर ले जाते थे और बाद में उन गाडियों को चोरी से अच्छे मुनाफे में अपने साथी रविन्द्र सेठी व अबरार की मदद से फर्जी कागज बनवाकर अच्छे दामों पर बेच देते थे। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जानसठ, शाहपुर आदि थानों पर चोरी एवं धोखाधडी के मुकदमें पंजीकृत हैं। एसएसपी अभिषेक यादव ने गुडवर्क करने वाले थाना प्रभारी जानसठ के साथ ही उनकी पूरी टीम को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करने का ऐलान किया।

epmty
epmty
Top