बर्खास्त डॉ कफील की निकली हेगडी- चंदे के लिये फैलाये हाथ

बर्खास्त डॉ कफील की निकली हेगडी- चंदे के लिये फैलाये हाथ

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन कांड के मामले को लेकर बर्खास्त किए जाने के बाद जमकर उछलकूद मचाने वाले डॉ कफील जो देवरिया कुशीनगर विधान परिषद सीट एमएलसी का इलेक्शन लड़ रहे हैं, अब उन्होंने चंदे की राजनीति शुरू करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से मदद की अपील की है।

सोशल मीडिया पर गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुए ऑक्सीजन कांड के मामले को लेकर बर्खास्त किए गए डॉ कफील की ओर से अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से मदद की अपील की जा रही है। देवरिया- कुशीनगर विधान परिषद सीट से एमएलसी का इलेक्शन लड़ रहे डॉ कफील ने वीडियो संदेश में कहा है कि मैं जिंदगी की एक नई शुरुआत कर रहा हूं। जिसके चलते एमएलसी चुनाव में उतरा हू। मुझे नौकरी से निकाला गया है। अब मुझे आपकी मदद की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ताल ठोकने वाले आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी की इसी तरह चंदे की राजनीति की शुरुआत करते हुए लोगों से आर्थिक मदद मांगी थी। डा. कफील ने अपने दो सहयोगियों की बैंक डिटेल देने के साथ ही डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए नंबर जारी कर आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है कि आप लोगों को पता है कि बीते 5 साल में मेरी जिंदगी किस प्रकार गुजरी है? रोज गांव में जाने के लिए गाड़ियों का खर्चा तो हो ही रहा है इसके अलावा बहुत सारे खर्चे हैं। अब मेरी पहले वाली जैसी आर्थिक हालत नहीं रह गई है।

epmty
epmty
Top