5 लाख परिवारों को दी मुफ्त बिजली की गारंटी-कार्ड भी किये वितरित

5 लाख परिवारों को दी मुफ्त बिजली की गारंटी-कार्ड भी किये वितरित

गाजियाबाद। आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली के ऐलान के तहत परिवारों के बीच जाकर गारंटी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। गाजियाबाद में 500000 लोगों को 18 नवंबर तक मुफ्त 300 यूनिट बिजली गारंटी कार्ड देने का टारगेट निर्धारित किया गया है। अभी तक तकरीबन एक लाख गारंटी कार्ड भरकर संबंधित परिवारों को दिए जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां सभी दलों की ओर से शुरू की जा चुकी है, जिसके चलते कोई पार्टी उत्तर प्रदेश में किसान मजदूर यात्रा निकाल रही है तो कोई परिवर्तन यात्रा। कोई पार्टी प्रतिज्ञा यात्रा लेकर लोगों के बीच जा रही है तो कुछ पार्टियों के कार्यकर्ता घर-घर जाकर अपनी पार्टी की नीतियां और कार्यक्रम लोगों को बता रहे हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया गया है। जनता किए गए वादे पर किस प्रकार से विश्वास करें, इसके लिए आम आदमी पार्टी की ओर से घर-घर जाकर लोगों को गारंटी कार्ड दिए जा रहे हैं। गाजियाबाद जनपद में 500000 लोगों को 18 नवंबर तक 300 यूनिट मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला अध्यक्ष चेतन त्यागी के अनुसार जनपद में 5 विधानसभा क्षेत्र साहिबाबाद, लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर और शहर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारियों को 1-1 लाख गारंटी कार्ड भरवाने का लक्ष्य पार्टी की ओर से सौंपा गया है। अभी तक तकरीबन एक लाख गारंटी कार्ड भरकर संबंधित परिवारों को दिए जा चुके हैं। पब्लिक को दिए जा रहे गारंटी कार्ड में व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज किया गया है। गारंटी कार्ड की एक कॉपी परिवार के मुखिया के पास तो दूसरी कॉपी पार्टी के पास रहेगी। यह इस बात का सबूत होगा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वायदा किया था।



epmty
epmty
Top