मकान के भीतर लगा मिला जुआरियों का मेला-10 जुआरी गिरफ्तार

मकान के भीतर लगा मिला जुआरियों का मेला-10 जुआरी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। किस्मत चमकाने के लिए मकान के भीतर बंद होकर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे तकरीबन दर्जनभर जुआरियों को पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से 95960 की भारी भरकम नगदी के अलावा ताश की गड्डियां भी बरामद की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक एवं सीओ सिटी व्योम बिंदल तथा थाना प्रभारी सिविल लाइन ओम प्रकाश की अगुवाई में उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह नागर, उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह, उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सोविंद्र, हेड कांस्टेबल आदित्य, हेड कांस्टेबल बालकिशन, हेड कांस्टेबल देवेंद्र, हेड कांस्टेबल दीपक, हेड कांस्टेबल दीपक सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल आदेश तथा कांस्टेबल विकास की टीम ने थाना क्षेत्र के नदीम के मकान में छापा मार कार्यवाही करते हुए वहां पर जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किए गए शाहिब पुत्र शकील निवासी सुभाष नगर गांधी कालोनी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, नादिर पुत्र ताहिर निवासी बीच वाली मस्जिद के पास सरवट थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर, शाहनवाज पुत्र सत्तार निवासी चक्की वाली गली हुसैनिया कालोनी थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर, रुकबान पुत्र रब्बान निवासी बीच वाली मस्जिद के पास सरवट थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर, शहजाद पुत्र सलीम निवासी पुलिया के पास सुभाष नगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, वसीम पुत्र हदीश निवासी सरवट बीच वाली मस्जिद थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर, इनाम पुत्र मूसा निवासी पहाड की तरफ बागोवाली थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, साकिब पुत्र दिलशाद निवासी हमीदपुरा भट्टे के पीछे मदीना कालोनी थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर, मुकर्रम पुत्र मुशर्रफ अली निवासी मदीना चौक थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर तथा खालिद पुत्र बसीर निवासी महमूदनगर गली नं0 06 थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर के कब्जे से 95960 की नकदी तथा ताश की दो गड़िडयां बरामद की गई है।

पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही से इलाके में हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद सभी जारी को जेल भेज दिया है।

epmty
epmty
Top