खाद के लिए हाहाकार- लाइन में लगा किसान बेहोश- सड़क जाम- SDM को लगा

खाद के लिए हाहाकार- लाइन में लगा किसान बेहोश- सड़क जाम- SDM को लगा

झांसी। फसल बुवाई के लिए खाद प्राप्ति को लेकर किसानों के बीच हाहाकार बना हुआ है। खाद को लेकर ललितपुर में भी हालात बेकाबू बन रहे है। खाद भंडार के बाहर अपनी बारी के आने का इंतजार कर रहा किसान बेहोश हो गया। घटना से गुस्साए किसानों ने सड़कों पर जाम लगा दिया। इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। मामले की जानकारी पाकर किसानों के बीच पहुंचे एसडीएम को भी किसी ने पत्थर मार दिया। जिससे वह घायल हो गए।

ललितपुर की पाली तहसील के गांव गौंना में साधन सहकारी समिति पर खाद लेने वाले किसानों की भीड़ लगी हुई थी। सैकड़ों की संख्या में किसानों के पहुंच जाने से वहां पर लंबी-लंबी कतारें खाद लेने के लिए लग गई थी। सभी किसानों के भीतर खाद खत्म होने के डर से पहले प्राप्त करने की होड़ लगी हुई थी। तहसील क्षेत्र के डोंगरा खुर्द निवासी किसान 62 वर्षीय आनंदी लाल साहू भी साधन सहकारी समिति पर खाद लेने के लिए पहुंचे हुए थे। लाइन में लगकर घंटों इंतजार करने के बाद भी उनका नंबर नहीं आया। इसी बीच खाद के इंतजार में लाइन के भीतर खड़े किसान की हालत बिगड़ गई और वह खड़े-खड़े जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। किसान के बेहोश होते ही मौके पर हड़कंप मच गया। वहां पर मौजूद कुछ किसानों ने आनंदी लाल साहू को उठाकर पानी पिलाया। काफी समय बाद किसान की हालत सामान्य हो पाई।

उधर महरौनी में खाद नही मिलने से गुस्साए किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया। नारेबाजी करते हुए किसान तकरीबन 8 घंटे तक यातायात को रोके रहे। जिससे सड़कों पर सूनापन पसर गया। अफसर किसानों को समझाने में जुटे रहे। लेकिन किसान नहीं माने। मामले की जानकारी पाकर एसडीएम मौहम्मद कमर जब किसानों के बीच पहुंचे तो किसी ने उनकी तरफ पत्थर उछाल दिया जो सीधा एसडीएम के सिर में जाकर लगा। इससे एसडीएम को चोट आ गई। एसडीएम को चोट लगते ही मौके पर भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद अफसरों ने धैर्य से काम लिया और घायल एसडीएम को उपचार दिलाया। गनीमत इस बात की रही कि एसडीएम को गंभीर चोट नहीं आई।



epmty
epmty
Top