ढाबे पर बन रही थी नकली शराब-दो गिरफ्तार-सरगना फरार

ढाबे पर बन रही थी नकली शराब-दो गिरफ्तार-सरगना फरार

आगरा। ढाबे की आड़ में देसी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने बड़ी मात्रा में तैयार की गई अवैध शराब, केमिकल व उपकरण आदि बरामद किए हैं। इस मामले में ढाबे के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि संचालक सहदेव शर्मा समेत कई लोग पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गये। शाम के समय शुरू हुई पुलिस की छापामार कार्रवाई देर रात तकरीबन 11.00 बजे जाकर समाप्त हुई। होटल के तहखाने में बने 8 कमरों को खंगालने में पुलिस को यह सारा समय लग गया।

सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया है कि शुक्रवार की देर शाम को मुखबिर की सूचना पर गांव महुअर में जयपुर हाईवे स्थित हर्ष ढाबे पर पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। पुलिस को देखते ही ढाबा संचालक सहदेव शर्मा समेत कई अन्य आरोपी होटल से फरार हो गये। पुलिस ने ढाबे पर पहुंचकर जब छानबीन शुरू की तो वहां पर रामवीर और रामप्रकाश नामक दो कर्मचारी मिले। जिनकी निशानदेही पर ढाबे के नीचे बने बेसमेंट में 8 कमरों को खंगाला गया। जिनके भीतर से 69 पेटियों में भरे 3105 पव्वे, एक बड़ी टंकी में बनी हुई नकली शराब, 21 ड्रमों में भरी 422 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट, 252 खाली पव्वे, 64 नकली क्यूआर कोड, 103 नकली लेबल फाइटर ब्रांड, 197 नकली ढक्कन, 5 खाली बड़े ड्रम, चार भगौने एवं पाइप के साथ मोटर पंप, एक महिंद्रा पिकअप और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। कर्मचारियों से की गई पूछताछ के दौरान पता चला कि पिछले लगभग 15 दिन से हर्ष ढाबे के नीचे बने गोदाम में शराब बनाने का धंधा चल रहा था। निर्मित की गई शराब अन्य ग्रामों के अलावा शराब के ठेकों पर भी सप्लाई की जानी थी। गिरफ्तार किए गए रामवीर ने पुलिस को बताया है कि वह लोडर मैक्स चलाता है। नकली शराब फैक्ट्री में निर्मित की जाने वाली शराब को किरावली, अछनेरा, बिचपुरी समेत आसपास के जनपदों व देहात क्षेत्रों में बने सरकारी ठेकों पर सप्लाई किया जाता था। उसने बताया कि 20 पेटी शराब की बिक्री करने पर उसे 1000 रूपये मिलते हैं वही विष्णु शराब बनाता है। इस मामले में होटल और नकली शराब फैक्ट्री संचालक सहदेव पुत्र ओमप्रकाश निवासी महुअर थाना अछनेरा के अलावा पुष्पेंद्र पुत्र वीर सिंह निवासी हरदाया अछनेरा, अनुज पुत्र गुड्डा उर्फ उमेश निवासी महुअर और हरेंद्र आदि फरार हैं। जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

epmty
epmty
Top