कोविड-19: कानपुर व झांसी पहुंचकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने परखी व्यवस्थाएँ

लखनऊ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सुरेश खन्ना ने झांसी पहुंचकर कोविड19 हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री लगातार कोरोना महामारी के दृष्टिगत हॉस्पिटल्स के दौरे कर रहें हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सुरेश खन्ना ने वहां की वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद कानपुर के हैलट अस्पताल का निरीक्षण किया।

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना शुक्रवार सुबह नौ बजे कानपुर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में पहुंच गए। हैलट इमरजेंसी एवं कोविड-19 हॉस्पिटल में चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से भी जानकारी ली। वहां से बाहर निकलने के बाद बोले कि कोरोना का खौफ आमजन के मन से निकालना बहुत ही जरूरी है। कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश में पूरी तैयारी है। प्रदेश में 76 हजार कोविड बेड का इंतजाम है। इसके साथ-साथ अब नॉन कोविड इलाज पर भी फोकस किया जा रहा है। वह इसकी व्यवस्थाएं देखने यहां आए हैं, यहां से झांसी मेडिकल कॉलेज भी जाना है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सुरेश खन्ना ने पीपीई किट पहनकर मरीजों से की बात

इमरजेंसी का निरीक्षण उन्होंने पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट किट पहन कर किया। इमरजेंसी की मेडिसिन यूनिट और मेडिसिन आइसीयू में भर्ती मरीजों से इलाज को लेकर बातचीत भी की।

मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी ली कि कितने स्पेशियलिटी में इमरजेंसी चल रही है, मरीजों का इलाज किया जा रहा है। किडनी के मरीजों की डायलिसिस को लेकर भी सवाल किए। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों में से कितनों की सीबी नॉट मशीन पर जांच हो रही है। उसके बाद वहां से निकल कर मेटरनिटी विंग की फ्लू ओपीडी और न्यूरो साइंस सेंटर के कोविड-19 हॉस्पिटल एवं कोविड आइसीयू की व्यवस्थाएं देखीं। कोविड मरीजों को मिल रहे खाने एवं नाश्ते के बारे में भी जानकारी ली।

epmty
epmty
Top