गोभी की सब्जी ने ले ली पिता-पुत्र की जान-परिवार के तीन लोग गंभीर

गोभी की सब्जी ने ले ली पिता-पुत्र की जान-परिवार के तीन लोग गंभीर

फर्रुखाबाद। मन लगाकर बनाई गई आलू गोभी की सब्जी से खाना खाने के बाद परिवार के 5 लोगों की हालत बिगड़ गई। पड़ोसियों द्वारा सभी को उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर परिवार के मुखिया पिता और उसके 6 साल के बेटे को चिकित्सकों द्वारा जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया गया है। सब्जी खाने के बाद बीमार हुई दो बेटियों के साथ एक बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।

राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर गढ़िया निवासी 45 वर्षीय इरशाद घर में बनाने के लिए आलू और गोभी की सब्जी खरीद कर बाजार से लाया था। शनिवार की शाम तकरीबन 7.30 बजे आलू गोभी की सब्जी के साथ रोटियां बनाई गई और परिवार के लोगों को खाने के लिए परोस दी गई। तकरीबन आधा घंटे बाद खाना खाने वाले सभी परिजनों की हालत बिगड़ने लगी। मामले का पता चलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। भाग दौड़ कर मौके पर पहुंचे पड़ोसी 45 वर्षीय इरशाद, उसके 13 वर्षीय पुत्र माजिद उर्फ चूचू, 18 वर्षीय पुत्री माजिदा, 11 वर्षीय बेटी साजिदा और सबसे छोटे बेटे लल्ला को उठाकर एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया। इस दौरान इरशाद और लल्ला को चिकित्सकों द्वारा जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया गया।

उधर साजिदा, माजिदा और माजिद की हालत गंभीर बताई जा रही है। इरशाद के रिश्तेदार नवाबगंज थाने के गांव वीरपुर नादी निवासी वाजिद खान ने बताया है कि रोटियां बनाने और परिवार को परोसने के चलते उस समय तक सब्जी को इरशाद की पत्नी ने नहीं खाया था। इसलिए वह ठीक है। पिता-पुत्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।



epmty
epmty
Top