ब्रजेश पाठक विधायी एवं न्याय मंत्री ने केजीएमयू को मरीजों की सेवा के लिए एम्बुलेंस भेंट की

ब्रजेश पाठक विधायी एवं न्याय मंत्री ने केजीएमयू को मरीजों की सेवा के लिए एम्बुलेंस भेंट की
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ उत्तर प्रदेश के विधायी एवं न्याय तथा ग्रामीण अभियंत्रण सेवा मंत्री ब्रजेश पाठक ने स्थानीय किंग जार्ज मेडिकल चिकित्सा विश्वविद्यालय को मरीजों की सेवा के लिए एक एम्बुलेंस भेंट की। उन्होंने यह एम्बुलेंस उन्होंने अपनी विधायक निधि से क्रय कर इस चिकित्सा विश्वविद्यालय को उपलब्ध करायी है।







उत्तर प्रदेश के विधायी एवं न्याय तथा ग्रामीण अभियंत्रण सेवा मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उनके संज्ञान में लाया गया था कि किंग जार्ज मेडिकल चिकित्सा विश्वविद्यालय को एम्बुलेंस की आवश्यकता है। मरीजों की सुविधा को देखते हुए ही उन्होंने एम्बुलेंस देने का फैसला लिया। आज विश्वविद्यालय को एम्बुलेंस उपलब्ध हो जाने से निश्चित ही मरीजों को लाने और ले जाने में सुविधा होगी। उन्होंने अन्य समर्थवान लोगों से भी अपील की कि वे चिकित्सालयों को एम्बुलेंस उपलब्ध कराने में अपना योगदान करें।





विधायी एवं न्याय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को सुलभ कराने के लिए कृतसंकल्प है। सरकार शहरों से लेकर गांवों तक चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सभी जांच अब निःशुल्क करने की व्यवस्था की गयी है। वहीं दवाईयां भी निःशुल्क सुलभ हो रही हैं। इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश के सभी अस्पतालों में आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दिया है। उन्होंने कहा कि केजीएमयू का चिकित्सा क्षेत्र में विशेष स्थान है और उम्मीद है कि यहां के चिकित्सक जनसेवा की भावना से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

इस मौके पर केजीएमयू के कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट, डाॅ सुरेश सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के चिकित्सकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top