भाकियू तोमर की हुंकार- SSP कार्यालय पर चढ़ेगी अब भट्टी

भाकियू तोमर की हुंकार- SSP कार्यालय पर चढ़ेगी अब भट्टी

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर की ओर रुड़की रोड पर स्थित ग्रीन एप्पल रेस्टोरेंट में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर की पुलिस की कार्यशैली पूरी तरीके से धड़ाम हो चुकी है। जिस तरीके से जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस काम कर रही है। अपनी उस शैली से पुलिस भाजपा सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड रही है। अबकी बार पुलिस की कार्य शैली की वजह से सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

जनपद में पुलिस का क्रॉस केस का खेल बड़े पैमाने में चल रहा है। जिसके चलते पीड़ित को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है। और मोटी रकम लेकर के फर्जी मुकदमों में से नाम निकालने के लिए जा रहे है और निर्दाेष लोगों को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस निर्दाेष लोगों को पकड़कर हवालात में बिठा लेती है और उससे मोटी रकम लेकर के छोड़ा जाता है और अगर पकड़ा हुआ व्यक्ति पैसे ना दे तो उस पर फर्जी मोटरसाइकिल या तमंचा लगाकर पुलिस जेल भेज देती है। पुलिस थानों में पूरी तरीके से किसानों का और आम जनता का शोषण किया जा रहा है।

रविवार को जिला मुंख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन तोमर की ओर से आयोजित की गई प्रेसवार्ता में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए संगठन के राष्ष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने आरोप लगाया है कि जनपद में थाना मसूरपूर, थाना छपार, थाना सिविल लाईन, थाना पुरकाजी, थाना भोपा, थाना चरथावल, थाना खतौली, थाना महिला थाना सहित आदि थाने भी भ्रष्टाचार चरम सीमा को पार कर चुके है। पुलिस का रवैया थाने में किसानों और आम जनता के लिए बहुत ही खराब है, जिसके चलते पूरे जनपद में भारी रोष है और जनपदों में पीड़ित को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है।

जनपद में पुलिस अपने गुड वर्क के चक्कर में निर्दाेष लोगों को भी मुलजिम बना रही हैं। वहीं 16 -11 -2021 को थाना मंसूरपुर के अंतर्गत आने वाला गांव पुरबालियान में नईम उर्फ पोंटिंग को रात को उसके घर में तोड़फोड़ करते हुए पुलिस ने उठा लिया था। हम आपको बता देना चाहते हैं कि लगभग 10 -15 दिन पहले नईम ने पिस्टल जैसे ढांचे वाली एक लाइटर का फोटो अपनी फेसबुक पर लगा लिया था, जिसके चलते थाना मंसूरपुर पुलिस चौकी सौहजनी चौकी पर तैनात अनित दरोगा और मोनू सिपाही ने नईम उर्फ पोंटिंग को पकड़ लिया और उसे लगभग नौ 10 घंटे पकड़ कर रखा और उस पर पिस्टल लेने के लिए बहुत ज्यादा दबाव और उसके साथ मारपीट भी की गई और पोंटिंग से 50 हजार की मांग की गई और उसे धमकी दी गई कि अगर 50 हजार की रकम तूने हमें नहीं दी तो हम तुझे तेरी टांग में गोली मार देंगे और फर्जी मुकदमों में तुझे जेल भेज देंगे। जिसके डर की वजह से पोंटिंग ने मोनू सिपाही को 20000 दे दिए। उसके बाद 16 -11- 2021 को भारतीय किसान यूनियन तोमर का धरना मंसूरपुर थाने में चल रहा था, जिस धरने में नईम उर्फ पोंटिंग भी पहुंच गया।

नईम और पोंटिंग का बस इतना ही कसूर था कि उसने मंसूरपुर कोतवाल मुकेश गौतम से मदद की गुहार लगाई और मोनू सिपाही से 20000 की वापस दिलाने की मांग की। जब कोतवाल ने पोंटिंग से वह पिस्टल के ढांचे वाला लाइटर मांगा तो पुलिस को वह लाइटर नईम ने दे दिया, फिर बस क्या था, रात को नईम के घर पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी और घर में तोड फोड़ कर मोनू सिपाही ने नईम के घर मैं उसके परिजनों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। उसे 16- 11- 2021 की रात को पुलिस ने उठा लिया और 40 घंटे तक पुलिस ने उसे मानसिक तरीके से ही बहुत टॉर्चर किया और उसके साथ मारपीट भी की गई और उस पर दबाव बनाया गया कि हमें ओरिजिनल पिस्टल लाकर दे। लेकिन पुलिस अपने इरादों में नाकाम रही और बाद में 18 तारीख के 2 बजे बजे पुलिस ने नईम उर्फ पोंटिंग को उस लाइटर को लगाकर ही जेल भेजा गया। फिर पोंटिंग की 22-11 -2021 को जमानत हुई। पोंटिंग निर्दाेष होने के बाद भी लगभग 8 दिन नईम उर्फ पोंटिंग जेल में रहा। 16- 11- 2021 को धरने के दौरान पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन तोमर पर फर्जी मुकदमें संगीन धाराओं में दर्ज किए। जिसके चलते संगठन में भारी रोष है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि मुकदमे दर्ज करने से प्रशासन संगठन का मनोबल कमजोर करना चाहता है। मगर भारतीय किसान यूनियन तोमर किसान मजदूर पीड़ित की लड़ाई हमेशा लड़ता रहेगा।

भारतीय किसान यूनियन (तोमर) 4 दिसंबर को एसएसपी ऑफिस पर पंचायत करेगा और ऑफिस पर ही भट्टी चढ़ाई जाएगी और जब तक मुकेश गौतम कोतवाल, मोनू सिपाही सस्पेंड नहीं होंगे और संगठन पर जो फर्जी मुकदमे दर्ज हुए हैं। नईम और पोंटिंग पर भी पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज किया है और जब तक ये मुकदमे वापस नहीं होंगे तो संगठन का अनिश्चित काल धरना प्रदर्शन चलता रहेगा और हमारी बात इससे स्वयं ही सिद्ध हो जाती है कि जनपद की पुलिस की यही फर्जी मुकदमे कायम करने की पद्धति को लेकर माननीय हाई कोर्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जो आज के अखबार अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित की है। इस मौके पर इंद्रजीत सांगवान राष्ट्रीय सलाहकार, अखिलेश चौधरी जिलाध्यक्ष, पवन त्यागी प्रतिनिधि राष्ट्रीय अध्यक्ष, वाज़िद रजा मीडिया प्रभारी, हाजी शान, मो साजिद ककराला, सुमित पचेणडा, शहजाद प्रधान, अजय त्यागी, हसीर, वलेदीन ,निखिल चौधरी मौजूद रहे।



epmty
epmty
Top