एम.जी. पब्लिक स्कूल से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरुकता रैली निकाली

एम.जी. पब्लिक स्कूल से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरुकता रैली निकाली
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत जनजागरण के लिए एक रैली का आयोजन किया गया। रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए बेटियों के शैक्षिक, सामाजिक समान अधिकार के लिए आगे आकर कार्य करने का आह्नान किया।

जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. के मार्ग निर्देशन में जनपद में 20 जनवरी से 26 जनवरी तक मनाये जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जनजागरुकता सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को एम.जी. पब्लिक स्कूल परिसर से छात्र छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारम्भ प्रिंसीपल श्रीमती मोनिका गर्ग ने हरी झण्डी दिखाकर किया। जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षक शिक्षिकाओं के नेतृत्व में सरकूलर रोड पर पैदल मार्च करते हुए आम लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने की अपील की। छात्राओं ने हाथों में नारे लिखे बैनर और तख्तियां उठा रखी थीं। रैली सरकूलर रोड पर भ्रमण के बाद वापस स्कूल में पहुंची। यहां स्कूल परिसर में भी छात्र-छात्राओं ने सभी विंग में पहुंचकर बेटियों की सुरक्षा, संरक्षण और उनके सामाजिक एवं कानूनी अधिकार के बारे में जनजागरण किया।


इस दौरान प्रिंसीपल श्रीमती मोनिका गर्ग ने अपने संदेश में कहा कि आज के युग में बेटियां हर क्षेत्र में लड़कों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। हर अभिभावक का फर्ज बनता है कि अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दें और उसके अच्छे उच्जवल भविष्य के लिए योगदान दें, बेटियों को हर प्रकार से समान अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए। हमें अपनी भेदभावपूर्ण सोच को बदलना होगा, तभी हम एक बेहतर समाज की स्थापना कर पायेंगे। हमें आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सही मायने में अमल में लाने की आवश्यकता है। समाज के हर नागरिक का फर्ज है कि वह कन्या भ्रूण हत्या जैसे अभिशाप को समाप्त करने के लिए अपना योगदान दे। रैली में शामिल छात्राओं ने अपने स्लोगन और नारों से सभी को प्रेरित और प्रभावित किया। इस रैली में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

epmty
epmty
Top