सादात हाॅस्टल प्रबन्ध कार्यकारिणी के अध्यक्ष बनें अमजद अली एडवोकेट

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। अंजुमन तरक्की ए तालीम सादात बाहरा मुजफ्फरनगर (सादात हाॅस्टल) की प्रबन्ध कमैटी का चुनाव बुधवार को देर रात तक चली मतगणना के बाद सम्पन्न हो गया। इस चुनाव को प्रशासनिक पर्यवेक्षक और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सम्पन्न कराया गया। इस बार प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष पद पर अमजद अली एडवोकेट और सचिव पद पर नादिर अब्बास (शौजी) ने एकतरफा जीत दर्ज कर कामयाबी हासिल की है। अध्यक्ष पद पर अमजद अली एडवोकेट ने 119 मतों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की है। 19 सदस्यीय कमेटी के लिए हुए इस चुनाव में अमजद अली एडवोकेट के ग्रुप के 18 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। जिससे परिणाम घोषित होने के बाद जश्न का माहौल बना रहा।


बता दें कि पुलिस-प्रशासन की निगरानी में मंगलवार को सादात हाॅस्टल की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सह सचिव सहित 19 पदों के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया था। बुधवार को मतगणना सुबह 9 बजे शुरू हो गयी, जो देर रात करीब आठ बजे तक चली। यह चुनाव प्रशासनिक पर्यवेक्षक एसओसी कुमार भूपेन्द्र की देखरेख में सम्पन्न कराया गया। मतगणना पूर्ण होने तक वह सादात हाॅस्टल में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। कार्यकारिणी के चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी बाबू नासिर अली एडवोकेट रहे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सादात हाॅस्टल की नई कार्यकारिणी चुनने के लिए कुल 431 वोटों में 392 वोट डाले गए। सभी पदों के उम्मीदवारों की किस्मत मत पेटियों में बंद हो गई थी। मतदान के दिन ही नजर आ रहा था कि अध्यक्ष पद पर अमजद अली एडवोकेट तथा सादिक जहीर एडवोकेट के बीच जबकि सचिव पद पर नादिर अब्बास तथा कामरान हसनैन एडवोकेट के बीच कड़ा मुकाबला रहा। ऐसा ही परिणाम ने साबित किया। सादात हॉस्टिल की प्रबन्ध कार्यकारिणी के चुनाव में 15 राउंड तक मतगणना हुई। नतीजे आने के बाद, अध्यक्ष पद पर अमजद अली अपने प्रतिद्वंद्वी सादिक जहीर एडवोकेट से जबरदस्त बढ़त बनाकर विजयी हुए, जबकि उनके गु्रप के ही नादिर अब्बास (शौजी) अपने प्रतिद्वंद्वी कामरान हसनैन एडवोकेट से बढ़त बनाते हुए सह सचिव पद पर विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद पर शान जैदी ने सबसे ज्यादा वोट लेकर जीत हासिल की है।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर अमजद अली को 250 और सादिक जहीर को 131 वोट प्राप्त हुए। अमजद अली 119 मतों के अंतर से विजयी रहे। जबकि सह सचिव पद पर नादि अब्बास को 219 और कामरान हसनैन को 159 वोट मिले। शान जैदी 251 मतों को प्राप्त करते हुए उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। उनके मुकाबले प्रतिद्वंद्वी नियाज मेहंदी को 118 मत प्राप्त हुए।इसके अलावा अन्य पदों पर हसीन, खुर्रम, मसरूर, जहीर हसन, फर्रूक, हिलाल, आशिक, नसीम अब्बास आदि निर्वाचित हुए हैं। इस चुनाव में अमजद अली के ग्रुप से 18 पदों पर प्रत्याशी विजयी रहे हैं।

1930 में वजूद में आये सादात हाॅस्टल की कार्यकारिणी के चुनाव में अमजद अली के पिता नासिर अली एडवोकेट कई बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित रहे हैं। उन्होंने सादात हाॅस्टल में बच्चों के लिए तकनीकी शिक्षा के रास्ते खोलने का काम भी किया था और सादात हाॅस्टल में कम्प्यूटर शिक्षा को शुरू कराया था।

epmty
epmty
Top