प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर नेपाल सीमा पर अलर्ट

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर नेपाल सीमा पर अलर्ट

बस्ती। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले मे 25 अक्टूबर को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर पूरी तरह से हाई अलर्ट कर दिया गया है,नेपाल सीमा से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहन तलाशी ली जा रही है। आतंकी संगठनों से खतरे की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के चुस्त-दुरुस्त इंतजाम किए गए हैं,10 आइपीएस की निगरानी में चार हजार से अधिक पुलिस कर्मी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे, जो एक-एक गतिविधि पर अपनी पैनी निगाह रखेंगे।

उन्होने बताया कि इसके अलावा उनके साथ में 16 एएसपी, 46 सीओ, 55 निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष लगाए गए हैं। इनके अलावा चार हजार से अधिक पुलिस कर्मी,पीएसी,एलआइयू के कर्मचारी लगाये गए हैं,जगह-जगह पुलिस कर्मी हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से लैस रहेंगे।इसके साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जायेगी। बाहर से बड़े पैमाने पर पुलिस बल सिद्धार्थनगर में पहुंच चुका है। सादी वर्दी में अधिकतर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा से जुड़े बिदु का ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस सुरक्षा को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लिया जायेगा।

epmty
epmty
Top