डेंगू से 6 बच्चों समेत 7 की मौत-हटाए गए CMS-डॉक्टर नर्स का कटा वेतन

डेंगू से 6 बच्चों समेत 7 की मौत-हटाए गए CMS-डॉक्टर नर्स का कटा वेतन

फिरोजाबाद। इलाके में पैर जमाए डेंगू और वायरल का प्रकोप थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। वायरल और डेंगू बुखार की चपेट में आकर पिछले 16 घंटों के भीतर 6 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। जिससे मरने वालों का आंकड़ा 189 तक पहुंच गया है। डेंगू और वायरल बुखार को रोकने में नाकाम रहने पर सीएमएस हंसराज सिंह को हटा दिया गया है। इसके अलावा अनुपस्थित मिले स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन काटने का फरमान सुनाया गया है।

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने पिछले दिनों जनपद फिरोजाबाद का दौरा किया था। उन्होंने सीएमएस डॉ हंसराज सिंह की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के बाद जहां फिरोजाबाद की सीएमओ डॉ नीता कुलश्रेष्ठ को हटाया गया था। वहीं अब वायरल और डेंगू बुखार को रोकने में असफल रहे सीएमएस डॉ हंसराज सिंह को शासन ने हटाकर जिला अस्पताल में ही एसीएमओ बना दिया है।

जबकि एसीएमओ डॉ एम एस गुप्ता को सीएमएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उधर वायरल और डेंगू की चपेट में आकर लोगों की मौत होने का सिलसिला अभी तक भी लगातार जारी है। मंगलवार की शाम से लेकर बुधवार की सवेरे तक 6 वर्षीय गोलू पुत्र मनोज, 6 वर्षीय रायमा पुत्री सिराज, 32 वर्षीय रामवती, 11 वर्षीय शौर्य, 7 वर्षीय अमरीन, 5 वर्षीय समद और 13 वर्षीय अंजली की डेंगू और वायरल बुखार की चपेट में आकर मौत हो गई है। बीमारी के हालात इस कदर बेलगाम हो चुके है कि इलाके का कोई घर ऐसा बाकी नही बचा है जहां कोई घर का कोई सदस्य डेंगू या वायरल बुखार की चपेट में ना आया हुआ हो।

epmty
epmty
Top