डाॅ0 दिनेश शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के पावन पर्व पर दी बधाई

डाॅ0 दिनेश शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के पावन पर्व पर दी बधाई
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

बधाई संदेश में उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने आजादी के आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतन्त्रता सेनानियों को नमन करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर भारत को एक सशक्त देश बनाने के लिए सभी नागरिकों से सक्रिय योगदान दिये जाने की अपील की है। उन्होंने जनता से शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए देश की सुख-समृद्धि के लिए पूरी क्षमता से प्रयास करने का संकल्प लेने का आह्वान किया है। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें आत्मचिन्तन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है।

डाॅ0 दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर सभी नागरिकों को रक्षाबंधन की भी हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन एक पवित्र त्योहार है, जो भाई-बहन के अटूट रिश्ते एवं एक दूसरे के प्रति प्रेम का प्रतीक है।

epmty
epmty
Top