इंस्पेक्टर संतोष का बदमाशों पर हमला जारी ,120 दिन में 10 एन्काउंटर 27 बदमाशों का गोली से स्वागत

इंस्पेक्टर संतोष का बदमाशों पर हमला जारी ,120 दिन में 10 एन्काउंटर 27 बदमाशों का गोली से स्वागत
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। तेजतर्रार इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने जब से थाना नई मण्ड़ी का चार्ज संभाला है, तब से बदमाशों की मानो तो शामत ही आ गई है। कप्तान सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में अब तक संतोष कुमार सिंह के 120 दिन के कार्यकाल में 10 बार बदमाशों और पुलिस के बीच आमना सामना हो चुका है जिसमें 27 से ज्यादा बदमाश पुलिस के पीतल से घायल होकर बड़ेघर को रवाना हो चुके है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह के कार्यकाल में जब भी ह्त्या या लूट की घटनाए हुई तब तब उन्होंने उन घटनाओं को अपनी टीम के साथ मिलकर वर्कआउट किया है

इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह का पहला एनकाउन्टर यह था। घटना 27 फरवरी 2019 की है, जब संतोष कुमार को सूचना मिली कि बागोवाली चैकी के पास 25 हजार के ईनामी मनीष व उसका साथी विमल जिन पर दर्जनों मुकदमें दर्ज है। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। संतोष कुमार ने अपनी टीम के साथ जिसमें सब इंस्पेक्टर अजय कुमार, सब इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह व सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में पच्चीस हजार के ईनामी बदमाश मनीष और उसका साथी विमल के पैर मेें गोली लगने से घायल हो गया। उनके पास से 2 लाख 90 हजार नगद व दो तंमचे भी बरामद हुए।



मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों घायल

नई मंडी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह व एसएसआई मदनसिंह बिष्ट ने देर रात बाइक सवार बदमाशों की सूचना के आधार पर एटूजेड रोड पर चेकिंग अभियान शुरू किया था। इसी दौरान हाईवे की तरफ से बाइक पर आ रहे दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। बदमाशों की फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए, जिसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश गांव न्याजूपुरा निवासी गुलजार पुत्र इकराम है। चरथावल व रतनपुरी थाने में लूट, पशु क्रूरता अधिनियम व चोरी के उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं, जिस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है। वहीं, फरार बदमाश साजिद निवासी बझेड़ी है, उसके खिलाफ गोकशी के मुकदमे दर्ज हैं।

अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालको एंव पुलिस में मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली

थाना नई मंडी पुलिस को सूचना मिली कि बिलासपुर के जंगल में एक नलकूप के टूटे-फूटे कमरे में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं। सूचना पर नई मंडी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस छापा मारने पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी और फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी बचाव में जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए। घायल बदमाश की पहचान हिस्ट्रीशीटर तनवीर उर्फ प्रवीन पुत्र फतेहदीन निवासी भसाना थाना बुढ़ाना के रूप में हुई। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। उसके खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और वह है। पुलिस को मौके पर शस्त्र बनाने की पूरी फैक्ट्री मिली। यहां 12 बने हुए तमंचे, अधबने तमंचे 60 कारतूस तमंचे बनाने का सामान व मशीनरी बरामद की है।

दो शातिर मुठभेड के दौरान किये गिरफ्तार

थाना प्रभारी नई मंडी संतोष कुमार सिंह को मुखबिर खास की सूचना मिली की पचेंडा रोड की तरफ से दो संदिग्ध युवक बाइक पर आ रहे हैं जिनके पास असलाह भी है जिस पर उप निरीक्षक धीरज सिंह व उपनिरीक्षक सतीश शर्मा को थाना प्रभारी नई मंडी संतोष कुमार सिंह ने मुखबिर की बताई गई जगह पर लगाया और पुलिस पार्टी ने दोनो युवकों को रुकने का इशारा किया तो दोनों युवक रुके नहीं और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया जिस पर एसआई धीरज सिंह व एस आई सतीश शर्मा ने उन्हें घेर घर कर दबोच लिया मुठभेड़ में बदमाशों के नाम ललित पुत्र कृष्ण पाल निवासी बुडीना थाना तितावी व दूसरे बदमाश का नाम नफीस निवासी मलूक नगर थाना कांधला जिला शामली है।

मुठभेड़ के बाद लुटेरे पकड़े

गौरतलब है कि शहर कोतवाली के मिमलाना रोड निवासी जल निगम का ठेकेदार मुस्तकीम अपने साथी कवर हसन के साथ शाम को नई मंडी कोतवाली के गांव कूकड़ा से शहर बाइक से लौट रहे थेें । जौली रोड पर खड़े दो बदमाशों ने पता पूछने के बहाने दोनों को रोका और तमंचे दिखा कर आतंकित कर उन से पल्सर बाइक और 540 रुपए आदि सामान लूट लिया। पीड़ित ने ग्रामीणों की मदद से पुलिस को घटना की सूचना दी। वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस नांकेबंदी कर चेकिंग में लग गई। जानसठ बस स्टैंड के पास नई मंडी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, एसएसआई मदनपाल सिंह बिष्ट, कूकड़ा चैकी प्रभारी कर्ण नागर, एसआई नरेश भाटी को पल्सर बाइक पर दो युवक तेजी से आते दिखाई दिए। पुलिस के रोकने पर बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश ने पुलिस पर फायर किया, जो एसआई कर्ण नागर की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और एटूजेड़ रोड पर वेदांता कॉलोनी के पास बदमाशों की घेराबंदी कर ली। इसी दौरान बदमाशों की बाइक फिसल गई। बदमाश फायर करते हुए भाग गए। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से वहीं गिर गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़ा गया बदमाश मंसूरपुर के गांव दूधाहेड़ी निवासी अरमान पुत्र इकबाल है, जो वर्तमान में मेरठ के कबसा इंचैली में रह रहा है, जबकि फरार हुआ बदमाश बागोवाली गांव निवासी सद्दाम पुत्र इसरार बताया गया है। वह गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा है। घायल बदमाश अरमान के कब्जे से लूटी गई बाइक, नकदी आदि सामान समेत एक तमंचा, चार कारतूस बरामद हुए।

मुठभेड़ में 25000 का इनामी बदमाश हुआ घायल

चेकिंग के दौरान उस समय थाना नई मंडी पुलिस और बदमाशों की जबरदस्त मुठभेड़ हो गई जब पचेंडा रोड पर चेकिंग कर रही नई मंडी पुलिस ने सामने से आ रही संदिग्ध बाइक को रोकने का इशारा किया, बाइक सवारों ने बाइक रोकने की वजाए पुलिस पर सीधा फायर झोंक दिया, गोली सीधी पुलिस वाहन में जाकर लगी जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए ईंख के खेत में घुस गया, घायल बदमाश की पहचान 25000 के इनामी सोनू पुत्र राजवीर निवासी भोकारेडी के रूप में हुई सोनू शातिर किस्म का बदमाश है, शातिर बदमाश सोनू के ऊपर लूट चोरी और जानलेवा हमला के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

पंद्रह हजार का इनामी दबोचा, एक को लगी गोली

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में बदमाश के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मुठभेड के बाद बझेडी रोड पर मुठभेड़ में 15 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ लिया। मुठभेड़ में पकड़े गए शातिर इनामी बदमाश का नाम रोहित पुत्र रमेश चंद शर्मा, निवासी बहादुरगढ़ जिला झज्जर, हरियाणा है। आरोपी रोहित 2017 में मुजफ्फरनगर क्षेत्र के थानां शाहपुर, थाना कोतवाली एवं थाना पुरकाजी से कई मामलों में वांछित चल रहा था। पकड़े गए शातिर इनामी बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर, तीन खोखे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

शराब माफियाओं से हुई मुठभेड़

नई मंडी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर जानसठ रोड पर स्थित एक गोदाम पर पुलिस ने छापेमारी की, पुलिस को देखते ही गोदाम से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, फायरिंग से पुलिस बाल बाल बची।मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, छापेमारी में पुलिस ने गोदाम से रेक्टिफाइड शराब से भरा टैंकर, तीन देसी तमंचे, कई जिंदा कारतूस, एक सेंट्रो कार, एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल, रेक्टिफाइड शराब से भरी 29 कैन, 18 कैन खाली, एक पाइप प्लास्टिक जिस पर टोटी लगी हुई है,मापने का पैमाना, एक कट्टे में 10 किलोग्राम यूरिया व अन्य सामान बरामद किया है।

epmty
epmty
Top