पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा अब 12 व 15 सितंबर को

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा अब 12 व 15 सितंबर को
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथियों में फिर बदलाव किया गया है। अब प्रवेश परीक्षा 12 और 15 सितंबर को होगी। इससे संबंधित संशोधित जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा की तिथियों में चार बार बदलाव किया जा चुका है।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि पहले यह प्रवेश परीक्षा 19 और 25 जुलाई को होने वाली थी। 12 सितंबर को 3 वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम ग्रुप ए के लिए प्रवेश परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 तक होगी। यह परीक्षा ऑफलाइन होगी और इसमें 2,78,145 छात्र बैठेंगे।

इसी दिन शाम की पाली में 2ः30 से 5ः30 तक डिप्लोमा फार्मेसी ग्रुप ई 1 से ई 2 की प्रवेश परीक्षा होगी। यह परीक्षा भी होगी और इसमें 66,306 छात्र बैठेंगे। 15 सितंबर को सुबह 9ः00 से 12ः00 तक ग्रुप बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी और इसमें 22,597 छात्र बैठेंगे। इसी दिन शाम की पाली में 2ः30 से 5ः30 बजे तक ग्रुप के 1 से के 8 तक के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। यह परीक्षा भी ऑनलाइन होगी और 23,846 छात्र इसमें शामिल होंगे। प्रवेश पत्र चार सितंबर को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

(हिफी न्यूज)


epmty
epmty
Top