मुजफ्फरनगर में आनलाईन रोजगार मेले का आयोजन कर, लाभान्वित लाभार्थियों का लिया साक्षात्कार

मुजफ्फरनगर में आनलाईन रोजगार मेले का आयोजन कर, लाभान्वित लाभार्थियों का लिया साक्षात्कार

मुजफ्फरनगर। ऑनलाइन रोजगार मेंले का आयोजन विकास भवन सभाकक्ष में राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), उ0प्र0 सरकार कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार डा0 संजीव कुमार बालियान की उपस्थिति में कराया गया।

व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन जनपद मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में ऑनलाइन रोजगार मेला में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं आई0टी0आई0 प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण, मुजफ्फरनगर द्वारा संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के उपघटक स्वतः रोजगार योजना के अन्तर्गत लाभान्वित लाभार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। रोजगार मेले में सोशल डिस्टेसिंग कोरोना वायरस महामारी को दृृष्टिगत रखते हुए नोएडा, गाजियाबाद, गुरूग्राम, हरिद्वार की 12 कम्पनियों द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया जिसमें 250 लाभार्थियों का ऑनलाइन साक्षात्कार कराया गया है। नियोजको द्वारा अपनी आवश्यकतानुसार कौशल विकास मिशन एवं आई0टी0आई0 से प्रशिक्षित लाभार्थियों को कौशल के अनुसार औद्योगिक इकाइयों एवं सेवा क्षेत्रों में रोजगार हेतु 71 अभ्यार्थियों को चयनित किया गया। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि यह रोजगार मेला 10 दिवसों तक चलेगा।


डीएम सेल्वा कुमारी ज्याराजन ने कहा कि रोजगार मेले में अधिक से अधिक बेरोजगारों को ऑनलाइन रोजगार मेले में सम्मिलित करने का अवसर दिया जायेगा। डीएम सेल्वा कुमारी ज्याराजन कि आगामी 10 दिवसों में 32 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग एवं 2500 अभ्यार्थियों के चयन का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, परियोजना निदेशक, प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 एवं जिला प्रबन्धक, कौशल विकास मिषन द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। विकास भवन सभागार में डूडा द्वारा संचालित योजना के अन्तर्गत 14 लाभार्थीयों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें से 2 लाभार्थीयों का साक्षात्कार लिया गया। लाभार्थियों द्वारा योजना के लाभ की जानकारी देते हुए आजीविका में सुधार हेतु बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा डूडा योजना की जनहित में सराहना की गई।

इस अवसर पर विधायक विक्रम सैनी, विधायक उमेश मलिक, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) परियोजना निदेशक अमित सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, चेयरमैन काॅपरेटिव बैंक सत्यपाल सिह, परियोजना अधिकारी सन्दीप कुमार, शहर मिशन प्रबन्धक अबूसाद अहमद, पूनम मलिक, गौरव चन्देल, आई0एच0जैदी, सामुदायिक आयोजक डूडा उपस्थित रहें।

epmty
epmty
Top