गणतंत्र दिवस पर मंत्री कपिल देव ने लहराया तिरंगा, परेड की सलामी के बाद मनी वैवाहिक वर्षगांठ

गणतंत्र दिवस पर मंत्री कपिल देव ने लहराया तिरंगा, परेड की सलामी के बाद मनी वैवाहिक वर्षगांठ
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। 71वें गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में परेड आयोजन और भव्य समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। काले सूट और केसरिया पगड़ी में समारोह में पहुंचे मंत्री कपिल देव ने खाकी वर्दी में सजे जवानों की परेड का मुआयना करते हुए सलामी ली। उन्होंने कहा कि संविधान ने भारतीय नागरिकों को शक्ति देने का काम किया है, हमें इसकी रक्षा के लिए इन अधिकारों का प्रयोग करना चाहिए। इस समारोह की सबसे बड़ी बात यह रही कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल की वैवाहिक वर्षगांठ भी आज ही के दिन है। वह अपनी पत्नी के साथ इस समारोह में शामिल हुए।


इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन पर परेड और सांस्कृति कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्य सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने पुलिस लाइन में सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज फहराया और गुब्बारे आकाश में उड़ाने के बाद परेड का निरीक्षण करने के उपरांत सलामी ली। उन्होंने कहा कि देश की इस आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिए युवा पीढ़ी को अपना योगदान करना होगा। जिस प्रकार से भगत सिंह जैसे नौजवानों ने देश की आजादी के लिए खुद को आगे किया और स्वामी विवेकानन्द जैैसे युवाओं ने दुनिया के सामने एक नये भारत को पेश किया, उसी प्रकार युवाओं को देश के संविधान की रक्षा करने का बीड़ा लेकर आगे आना होगा।


आज देश विश्व शक्ति की ओर बढ़ रहा है, हमें देश को तोड़ने वाले लोगों, उनकी साजिशों से सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने अपने सम्बोधन में समाज में शांति और व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि आज राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को अपराधियों के खिलाफ काम करने का एक दृढ़ संकल्प दिया है और उसके नतीजे भी हमारे सामने आये हैं। पुलिस ने अपना काम अभूतपूर्व तरीके से करके दिखाया है, जिस राज्य को अपराधियों का गढ़ कहा जाता था, आज वहां पर अपराधी जेलों में ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यह मुख्यमंत्री का ही संकल्प है कि आज महिलाएं आजादी के साथ रात में भी सुरक्षित घूम रही हैं। हमारी सरकार ने हर किसी के लिए काम किया है। बिना भेदभाव के काम कर सभी वर्गों को लाभ पहुंचाया गया है।


हमारा यह भी दृढ़ संकल्प है कि हम राष्ट्र के खिलाफ राज्य के खिलाफ जनता के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई साजिश या विद्रोह बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार ने जो काम किया है, वह किसी के अहित में नहीं है। आज सरकार ने देश के महापुरुषों की भावनाओं को, उनके अधूरे सपनों को पूरा करके दिखाया है। कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया तो वर्षों से पीड़ित और शरणार्थी जीवन जी रहे लोगों को नागरिकता देने के लिए काम किया है। इसमें देश में भ्रम फैलाया जा रहा है। हिंसा के सहारे विभाजन जैसी साजिश रची जा रही है, लेकिन सरकार देश और देशवासियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को अपने महापुरुषों का अनुसरण कर देश के लिए योगदान करने को आगे आना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को विभिन्न मेडल व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व उन्होंने परेड ग्राउंड पर परेड कमांडर के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया। एसएसपी अभिषेक यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समारोह में मुख्य रूप से विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर, नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, अनू अग्रवाल, डीएम सेल्वा कुमारी जे., भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सहकारी बैंक के सभापति सत्यपाल सिंह पाल, श्रीमोहन तायल, रमेश खुराना, हरीश अहलावत, शरद शर्मा, विशाल गर्ग, ललित अग्रवाल, कुल्लन देवी, प्रेरणा मित्तल, बीना शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मंत्री कपिल देव ने पत्नी को दिया अनोखा तोहफा


मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस परेड समारोह के दौरान मुख्य अतिथि मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपनी पत्नी अनु अग्रवाल का एक यादगार और अनोखा तोहफा अपने हाथों से भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में समारोह के दौरान बताया गया कि आज मंत्री कपिल देव की वैवाहिक वर्षगांठ है। अनु अग्रवाल के साथ उनको वैवाहिक बंधन में बंधे हुए 22 साल हो चुके हैं और आज उनकी 23वीं वैवाहिक वर्षगांठ हैं तो सभी ने उनको बधाई दी। एसएसपी अभिषेक यादव भी मुबारकबाद देने में आगे रहे। इसी बीच मंत्री कपिल देव द्वारा स्मृति चिन्ह देकर गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जा रहा था, तो एक स्मृति चिन्ह उनके पास ही खड़ी अपनी पत्नी अनु अग्रवाल को भी उन्होंने भेंट किया। इस दौरान जमकर तालियां बजी और पति के हाथों वैवाहिक वर्षगांठ पर यह अनोखा सम्मान पाकर अनु अग्रवाल भी काफी प्रसन्न और हर्षित नजर आयी। जो स्मृति चिन्ह उनकी पत्नी को मिला, दरअसल मंत्री कपिल देव वह समाजसेवी कुल्लन देवी को प्रदान कर रहे थे, लेकिन कुल्लन देवी ने उनके हाथों यह स्मृति चिन्ह उनकी पत्नी अनु अग्रवाल को वैवाहिक वर्षगांठ के तोहफे के रूप में दिला दिया।

पहले गणतंत्र दिवस-फिर वर्षगांठ, घर जाकर लिया पिता का आशीर्वाद


उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने घर, परिवार से पहले राष्ट्र के सिद्धांत को चरितार्थ करते हुए रविवार को सबसे पहले 71वां गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया। जबकि आज ही उनकी 23वीं वैवाहिक वर्षगांठ भी थी। उन्होंने वर्षगांठ से पहले गणतंत्र दिवस मनाते हुए तिरंगा फहराया और फिर वर्षगांठ मनाई। वह सबसे पहले गांधीनगर में भाजपा के जिला कार्यालय पर एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में पहुंचे और ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद सिर पर केसरिया पगड़ी बांधकर पुलिस लाइन के लिए रवाना हो गये। वहां एसएसपी अभिषेक यादव ने उनकी अगुवाई की। मंत्री कपिल देव ने पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड की सलामी ली और सांस्कृतिक कार्यक्रम निपटाने के बाद वह अपनी पत्नी अनु अग्रवाल के साथ सीधे अपने आवास पर पहुंचे, वहां पर मंत्री कपिल देव ने अपनी पत्नी के साथ पिता जी के पैर छूकर वैवाहिक वर्षगांठ पर आशीर्वाद लिया और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गंगा यात्रा की तैयारियों के लिए बिजनौर के लिए रवाना हो गये। मंत्री कपिल देव बिजनौर जनपद के प्रभारी मंत्री भी हैं।

epmty
epmty
Top