'सियासी' हुनरमंदों को खूब भाया एंकर कृष्णा का 'हुनर'

सियासी हुनरमंदों को खूब भाया एंकर कृष्णा का हुनर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ। किसी भी कार्यक्रम के लिए उसकी एक सकारात्मक भूमिका बनाना और उसके उद्देश्य को सहजता तथा सरलता के साथ लोगों तक पहुंचाना एक बड़ी कला है। इसके लिए अमूमन हम किसी भी कार्यक्रम या समारोह के मंच पर एक एंकर या संचालक को माइक थामे अतिथियों, आगन्तुकों का स्वागत करने के लिए मनभावन भाषणशैली के साथ देखते हैं। एंकर अपने खुशमिजाज स्वभाव और अंदाज-ए-बयां की विशिष्ट प्रतिभा को मंच पर प्रदर्शित करता है तो कार्यक्रम को ओर भी चार चांद लग जाते हैं।

एंकर कृष्णा वर्मा की भाषण शैली ने किया आकर्षित


ऐसा ही एक नजारा यहां राजधानी में केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'हुनर हाट' के अन्तर्गत आयोजित समारोह में देखने को मिला। इस सियासी मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साथ केन्द्र और राज्य सरकार की बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। यहां सभी ने अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाने का उत्कृष्ट प्रयास किया, लेकिन इस शिल्पकारों के हुनर के लिए सजे इस मंच पर 'सियासी' हुनरमंदों को मंच पर मौजूद एंकर कृष्णा वर्मा की भाषण शैली ने आकर्षित और प्रभावित करने का काम किया। दिल्ली की इस एंकर का ये 'हुनर' सभी को खूब भाया।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेक इन इंडिया, स्टैंड अप इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया के प्रति प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा 'हुनर हाट' योजना को शुरू किया गया था। इस योजना के अन्तर्गत शिल्पकारों को एक ही छत के नीचे उनके हुनर के प्रदर्शन और उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराना उद्देश्य रहा। इससे रोजगार के रास्ते भी खुले और आज यह 'हुनर हाट' एक विश्वसनीय ब्रांड बन गया है। केन्द्र सरकार के आंकडों के मुताबिक इस 'हुनर हाट' के माध्यम से तीन सालों में 2.50 लाख शिल्पकारों और कारीगरों को रोजगार मिला है। पिछले एक साल के दौरान, देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित 'हुनरहाट', लगभग 1 लाख 62 हजार कारीगरों और उनसे जुड़े अन्य लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में सफल रहा है।


इसी कड़ी में राज्य की राजधानी लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम अवध विहार योजना अमर शहीद पथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आयोजित इस पांच दिवसीय हुनर हाट का उद्घाटन किया। इस 'हुनर हाट' का आयोजन केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण एवं कार्य मंत्रालय द्वारा देशभर में किया जा रहा है। 12 जनवरी 2020 को मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी तेलंगाना में इसका उद्घाटन करेंगे।

आज लखनऊ में लगे शिल्पकारों और हुनर के उस्तादों के इस मेले में सजे हुनर हाट के मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तमाम तरह की संभावनाएं मौजूद हैं। विगत दो वर्षों के बीच मैंने महसूस किया है कि अगर हम थोड़ा सा सपोर्ट करें तो उत्तर प्रदेश के कारीगर देश और पूरी दुनिया में अपने शिल्प और अपनी कला का लोहा मनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि अपने परंपरागत उद्यम में कारीगरों, कलाकारों के सहयोग और मेहनत की वजह से उत्तर प्रदेश का निर्यात प्रतिशत 28 प्रतिशत रहा जबकि पूरे देश का निर्यात प्रतिशत केवल प्रतिशत रहा है।

एंकर कृष्णा वर्मा ने 'हुनर हाट' के मंच से दिया संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही इस मंच पर केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और राज्य के टाॅप सियासतदां मौजूद रहे, सभी उनका सुनना चाहते थे और उनको दिल से सुना भी, लेकिन इस मंच पर जिसकी भाषण शैली और वाकपटुता ने लोगों के साथ ही मंच पर उपस्थित अतिथियों को लुभाया, वह कार्यक्रम की एंकर कृष्णा वर्मा ही थी। क्राफ्ट, क्यूजीन और कल्चर के मेगा मिशन इस 'हुनर हाट' के मेले में जहां राजनेताओं ने अपनी सियासी भाषण शैली से सभी को आकर्षित किया, शिल्पकारों ने अपनी शिल्प कला से अचम्भित किया और हुनर के उस्ताद कारीगरों ने जहां अपने प्रतिभा को उत्कृष्ट प्रदर्शन का माध्यम बनाया, वहीं एंकर कृष्णा वर्मा भी हुनर के इस मंच पर एक बड़ा हुनर देने में सफल रही। उन्होंने युवाओं को एंकरिंग की कला का सकारात्मक संदेश दिया। आज विभिन्न मंचों, समारोह और आयोजनों में एक सफल और प्रोफेशनल एंकर की आवश्यकता बढ़ी है। यह युवाओं के लिए रोजगार को बेहतर माध्यम हो सकता है। यही एंकर कृष्णा वर्मा ने 'हुनर हाट' के मंच से अपने प्रदर्शन के सहारे संदेश दिया।


आज हर क्षेत्र, चाहे राजनीति हो या औद्योगिक गतिविधियां या अध्यात्म गुरु के तौर पर होने वाले कुछ बड़े आयोजन, या फिर शादी विवाह समारोह हो, कोई मनोरंजक नाइट्स हो, ऐसे कार्यक्रमों की सफलता के लिए एंकर की मांग बहुत होती है। कुछ लोग जन्म जात रूप से कुशल वक्ता होते है, कुछ लोगो मे यह गुण प्रोफेशन से आता है। आज 'हुनर हाट' में एंकर कृष्णा वर्मा ने अपने बेहतर प्रजेंटेशन से जहाँ जनता का दिल जीता, वहीं मंच पर बैठे बड़े बड़े वक्ताओं के दिलों को भी उनकी भाषण शैली ने प्रभावित किया। एंकर कृष्णा ने एक दमदार शुरुआत से मंच और दर्शक दीर्घा का ध्यान आकर्षित किया, जो चर्चा का विषय रहा, एंकर कृष्णा ने कहा, जिस प्रकार वनस्पतियां मूलतः महत्वपूर्ण औषधियो की जन्म दात्री होती हैं, उसी तरह समाज मंे सामाजिक भावनात्मकता को बदलने का यह एक भौतिक गुण होता है, इसी को भावनात्मक गुण कहते है। गुण ही ज्ञान की परिभाषा है यह शरीर और मन की असंख्य ब्याधियो को दूर करता है, इसी लिए वैदिक साहित्य में कहा गया है कि औष रुजम ध्याति इति औषधिः अर्थात वेदना को दूर करने वाली वस्तु या शब्द भी औषधि ही माने जायगे!

किसी भी प्रोजेक्ट प्रजेंटेसन, समारोह आयोजन में मंच को एक माइक के सहारे संभालने वाला एंकर भले ही केवल मनोरंजन का एक माध्यम लगता रहा हो, लेकिन उसकी भूमिका आयोजन को सफलता के सोपान तक ले जाने के लिए बेशकीमती होती है। कार्यक्रम को आकर्षक, जीवनदायी, एवम अविष्मरणीय बनाने के लिए एंकर ही दिल को छू जाने वलो शब्द रूपी एक वृक्ष के रूप में कार्य करता है। ऐसा ही कुछ दिल्ली से आई एंकर कृष्णा वर्मा की भूमिका 'हुनर हाट' के उद्घाटन समारोह में रही।

कृष्णा वर्मा-रेडियो की दुनिया से एंकरिंग के मंच तक


दिल्ली के विकासनगर में अपने परिवार के साथ रह रही एंकर कृष्णा वर्मा बहुआयामी प्रतिभा की धनी हैं। मूल रूप से गुजरात राज्य के अहमदाबाद की निवासी कृष्णा वर्मा ने वहीं से अपनी शिक्षा हासिल की। वह इंटीरियर डिजाइनर के रूप में आगे बढ़ी। रेडियो जाॅकी के रूप में भी काम किया और फेशन माॅडलिंग में भी अपना भाग्य जमकर आजमाया। टीवी पर कई कार्यक्रमों में कृष्णा ने होस्ट की भूमिका निभाई और वर्तमान में वह एक सुप्रसिद्ध एंकर के रूप में अपना करियर आगे बढ़ा रही है। कई शादी समारोहों, औद्योगिक गतिविधियों, राजनीतिक कार्यक्रमों और म्यूजिकल नाइट्स में कृष्णा वर्मा की एंकरिंग ने प्रशंसा बटोरी हैं। कृष्णा किसी भी आयोजन में एंकर की भूमिका को कुशलतापूर्वक संभालती हैं। कृष्णा वर्मा का कहना है कि एक अच्छे एंकर को यह समझना बहुत आवश्यक होता है कि जिस कार्यक्रम या आयोजन को वह प्रजेंट करने जा रहे हैं, उसका महत्व और उद्देश्य क्या हैं, आज के युवा इस क्षेत्र में बेहतर करियर बना सकते हैं। कृष्णा दिल्ली में प्रो आॅडियो साॅल्यूशन नामक संस्था चलाती हैं, जिसकी वह निदेशक हैं।

epmty
epmty
Top