सर्वदलीय संघर्ष समिति ने सांसद हाजी फज़लुर्रहमान के नेतृत्व में की एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु से मुलाक़ात

सर्वदलीय संघर्ष समिति ने सांसद हाजी फज़लुर्रहमान के नेतृत्व में की एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु से मुलाक़ात
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

सहारनपुर सर्वदलीय संघर्ष समिति सहारनपुर के एक प्रतिनिधिमण्डल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु से उनके कैम्प कार्यालय पर मुलाक़ात की।


इस दौरान सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने पुलिस कप्तान से कहा कि पिछले जुमे को सहारनपुर में नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) व NRC के विरुद्ध शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है लेकिन इसके बावजूद 1600 अज्ञात लोगों पर मुकदमें दर्ज करना समझ से परे की बात है।

सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक वीरेंद्र ठाकुर, नगर विधायक संजय गर्ग तथा सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने पुलिस कप्तान से दर्ज मक़दमों को वापस लेने की मांग की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने प्रतिनिधिमण्डल को विश्वास दिलाया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा और बेगुनाहों को परेशान नहीं किया जाएगा।

प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व मंत्री व वरिष्ठ सपा नेता सरफ़राज़ खान, नायब शहर काजी नदीम अख़्तर, राष्ट्रीय लोकदल ज़िलाध्यक्ष राव क़ैसर सलीम, रालोद के वरिष्ठ नेता चौधरी धीर सिंह, पप्पू साहब, जामा मस्जिद के मैनेजर मौलवी फरीद, समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता फैसल सलमानी, नगर निगम पार्षद मंसूर बदर, नगर निगम पार्षद प्रतिनिधि सईद अहमद सिद्दीक़ी, अकमल बिट्टू, बसपा नगर विधानसभा प्रभारी अरशी हसन, इरशाद सोनी, अली प्रधान आदि शामिल रहे।

epmty
epmty
Top