"मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना" का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ "मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना" का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा 'कन्या सुमंगला योजना' का यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारम्भ किये गए उन सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर सकेगा, जिनकी भारतीय परंपरा के अनुसार नारी सशक्तिकरण में बड़ी भूमिका है ।





मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आज हम प्रदेश के अंदर मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर के आंकड़ों को देखते हैं तो विगत पांच वर्षों में इसमें भारी परिवर्तन देखने को मिला है । विगत पांच वर्षों के दौरान देश के अंदर तीन दर्जन से अधिक नारी सशक्तिकरण और कन्या सुमंगला से जुड़ी हुई योजनाएं भारत सरकार ने लागू की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हमारी सरकार ने नारी सशक्तिकरण से जुड़ी हुई योजनाओं को न केवल प्रदेश के अंदर लागू किया, अपितु केंद्र की योजनाओं को भी प्रदेश के अंदर प्रभावी ढंग से लागू करने का कार्य किया ।

योगी आदित्यनाथ ने कहा मुझे प्रसन्नता है कि आज राज्यपाल महोदया के सानिध्य में प्रदेश के अंदर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना लागू हो रही है। आज की तिथि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है,क्योंकि आज धनतेरस का दिन है :धनतेरस के दिन को हम लोग धन और ऐश्वर्य की देवी मां लक्ष्मी के पूजन के रूप में मनाते हैं। खासतौर पर इस दिवस धन और ऐश्वर्य तब आएगा, जब व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होगा ।


epmty
epmty
Top