प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा दिये जाने के लिये केन्द्र को दिये कई सुझाव

प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा दिये जाने के लिये केन्द्र को दिये कई सुझाव
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

नई दिल्ली। केन्द्रीय रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, भारत सरकार पीयूष गोयल की अध्यक्षता में ट्रेड डेवलेपमेन्ट काउसिंल की बैठक में उत्तर प्रदेश से सिद्धार्थ नाथ सिंह मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त बैठक में मंत्री जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश का एक्सपोर्ट में विगत वर्षों की तुलना में काफी बढ़ोत्तरी हुयी है। प्रदेश सरकार द्वारा एक्सपोर्ट को और अधिक गति प्रदान करने के लिये एक्सपोर्ट स्ट्रैटजी तैयार करने के साथ-साथ एक्सपोर्ट पालिसी भी तैयार कर कैबिनेट से पास करा ली गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की निवेश-मित्र योजना वास्तव में सर्वाधिक लोकप्रिय और दूरगामी सार्थक परिणाम देने वाली योजना साबित हो रही है। निवेश-मित्र योजना के जरिये प्रदेश ने काफी ऊॅची छलांग लगाई है।

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में निवेश की असीम सम्भावनाएं हैं। निवेश स्थापना के मामले में केन्द्र सरकार को चाहिये कि वह छोटे मझोले और अन्य औद्यौगिक इकाइयों को अधिक से अधिक सब्सिडी प्रदान करे, ताकि अन्य प्रदेशों से निवेश के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को बढाया जा सके। उन्होंने बताया कि डिफेंस काॅरीडोर जो औद्यौगिक इकाइयों की स्थापना के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा, में स्थापित होने वाली छोटी-छोटी इकाइयों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, केन्द्र सरकार को चाहिये कि इन इकाइयों को अधिक से अधिक सब्सिडी मुहैया कराये। मंत्री जी ने प्रयागराज में आयोजित हुये कुंभ का उदाहरण देते हुये कहा कि जिस प्रकार से करोडों श्रद्धालुओं को बडी सरलता एवं सुगमता के साथ पवित्र स्नान कराया गया है, ठीक इसी प्रकार से पयर्टन के क्षेत्र में बुद्ध सर्किट, रामायण सर्किट, अयोध्या में देव दीपावली और मथुरा, बरसाना में होली को विश्व स्तरीय बनाया गया है। उन्होंने केन्द्र सरकार का ध्यानाकर्षण किया कि वीजा के लिये प्रदेश के एक्सपोर्टर्स को बार-बार दिल्ली आना पड़ता है, इसमें पेश आने रही परेशानियों को ध्यान में रखकर कुछ ऐसे सार्थक प्रयास किये जायें, कि वीजा सरलता एवं सुगमता से बनवाया जा सके।

उन्होंने सुझाव दिया कि ''वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट'' को अन्य प्रदेश भी ब्रांडिंग के तौर पर अपनायें और अपने प्रोडक्ट की भी ब्रांडिंग कर प्रदेश का नाम विश्व पटल पर रोशन करें। उन्होंने कहा कि ''ओडी-ओपी'' योजना मंन मुद्रा ऋण योजना का लाभ सहजता से लाभार्थियों को प्राप्त हो, इसके तहत आरबीआई और बैंकों को उचित दिशा निर्देश निर्गत किये जायें। उन्होंने यह भी कहा कि भदोही, जोकि कार्पेट के क्षेत्र में विश्व पटल पर नाम प्रदेश का नाम रोशन किये हुये है, पर केन्द्र सरकार को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बैठक में केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सीईओ नीति आयोग के सीईओ अमिताभ काॅत सहित विभिन्न प्रदेशों के मंत्रीगण, उच्चाधिकारी आदि उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top