मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 34017 लाभार्थियों को मिलेगा मकान

मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 34017 लाभार्थियों को मिलेगा मकान
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ। मुख्यमंंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 34017 लाभार्थियों को आवास दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें सामान्य वर्ग के 4498, अनुसूचित जाति के 29360 तथा अनुसूचित जनजाति के 159 लाभार्थी शामिल है।

प्रमख सचिव ग्राम्य विकास अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गत वित्तीय वर्ष 16700 लाभार्थियों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा चुका है, जिसमें 12483 सामान्य वर्ग, 4117 अनुसूचित जाति (मुसहर वर्ग सहित) तथा 100 अनुसूचित जनजाति के लाभार्थी शामिल है।

राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा, कालाजार से प्रभावित, वनटांगिया एवं मुसहर वर्ग के परिवार, जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित व कुष्ठ रोग से प्रभावित परिवार एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की पात्रता सूची में सम्मिलित न होने वाले छतविहीन एवं आश्रयविहीन कच्चे/जर्जर आवासों में रह रहे परिवार के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण संचालित की जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top