किसानों के उत्थान में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका - मुकुट बिहारी वर्मा

किसानों के उत्थान में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका - मुकुट बिहारी वर्मा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि किसानों के उत्थान में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है। सहकारिता के माध्यम से उत्तर प्रदेश के किसानों को अधिकाधिक लाभान्वित किया जा रहा है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों की आय दोगुना किये जाने में सहकारिता विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

यह बातें मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा आज यहाॅं सहकारिता भवन के पी0सी0यू0 सभागार में विभागीय प्रगति समीक्षा करते हुए कही। उन्होने कहा कि किसानों के कार्येा को प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि सहकारिता आन्दोलन की सफलता का मापदण्ड सहकारी समितियों की संख्या नही, अपितु सहकारी कार्यकर्ताओं की नैतिकता होनी चाहिए। मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विभागीय कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। यदि कही विभागीय कार्यों में लापरवाही पायी जायेगी तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।

मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने यह भी कहा कि बैंको द्वारा जो ऋण वितरण किया गया है उसकी वसूली का कार्य निर्धारित समयानुसार किया जाना चाहिए। सभी लोगों को सकारात्मक सोच रखकर कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्षों द्वारा बैकों की विभिन्न समस्याओं की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया। मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि जिला सहकारी बैकों के अध्यक्षों द्वारा जो भी समस्यायें एवं सुझाव दिये गये है उनकों ध्यान में रखते हुए निस्तारण कराये जाने का प्रयास किया जायेगा।

प्रमुख सचिव सहकारिता एस0वी0एस0 रामी रेड्डी ने कहा कि आज की इस बैठक में मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा जो निर्देश दिये गये है, उनका पालन अवश्य किया जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही की जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि ऋण की वसूली में तेजी लाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष की जाये तथा ऋण के वितरण का कार्य सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कराते हुए किया जाये। उन्होने कहा कि बडे बकायेदारो की सूची तैयार करते हुए प्रभावी कार्यवाही कर ऋण की वसूली की जाये।

इस अवसर पर आयुक्त एवं निबन्धक सहकारी समितियाॅं एस0वी0एस0रंगाराव, अपर आयुक्त एव अपर निबंधक आन्द्रा वामसी, प्रबन्ध निदेशक यू0पी0सी0बी0 भूपेन्द्र कुमार, जिला सहकारी बैकों के अध्यक्ष, एवं सचिव सहित अन्य सम्बधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top