व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की हिदायत

व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की हिदायत

आगरा। लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर प्रशासन की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि यदि किसी भी ग्रुप पर भ्रामक, भड़काऊ अथवा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित खबर प्रसारित होती है तो संबंधित एडमिन के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।

बृहस्पतिवार को जिला सूचना अधिकारी/ सदस्य सचिव एमसीएमसी शैलेंद्र कुमार शर्मा ने सभी संपादक प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को एक परिपत्र जारी करते हुए अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 हेतु आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

उन्होंने कहा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में आदर्श आचार्य संहिता का अनुपालन करने की दृष्टि से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है उन्होंने निर्देश दिए हैं।

उन्होंने सभी ग्रुप एडमिंस को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने के निर्देश देते हुए कहा है कि यदि किसी भी ग्रुप पर भ्रामक , भड़काऊ अथवा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित खबर प्रसारित होती है तो संबंधित एडमिन के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।

जिला सूचना अधिकारी ने सभी को सलाह दी है कि वह या तो ग्रुप के सदस्यों को नियमों की जानकारी दें अन्यथा अपने ग्रुप को केवल एडमिन पर आधारित कर ले, यदि ऐसा नहीं किया जाता है और नियम उल्लंघन से संबंधित खबर प्रसारित होती है तो सीधे एडमिन पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज होगा।

epmty
epmty
Top