किसानों पर पड़ी मौसम की मार- खेतों में बिछी ओलों की सफेद चादर

किसानों पर पड़ी मौसम की मार- खेतों में बिछी ओलों की सफेद चादर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नौरोजाबाद। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में ऑरेंज अलर्ट मौसम वैज्ञानिकों ने घोषित किया था। जहां आंधी के साथ तेज हवाएं और उसके साथ ओले पड़ने की संभावना जताई गई थी। उसी के अनुसार अचानक शाम के समय मौसम का मिजाज बदल गया और सूर्य बिल्कुल काले बादलों से ढक गया। इसी बीच अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ ओले भी पडते हुए दिखाई दिए।

यह घटनाक्रम करीब आधे घंटे से ज्यादा तक चलता रहा, जब तेज हवाओं के साथ ओले पड़ने लगे। देखते ही देखते सफेद चादर पूरे खेतों पर बिखर गई। बे मौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसको लेकर किसान चिंता में है और अब आस लगाए हुए हैं कि सरकार उन्हें राहत प्रदान करेगी।

एक तरफ लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है ऐसे में चुनाव के साथ ही साथ इस प्रकार मौसम में बदलाव ठीक दिखाई नहीं दे रहा है। किसान परेशान है, उसके अलावा व्यापारी भी परेशान है क्योंकि व्यापार में भी इसका इफेक्ट खास तौर पर देखने को मिल रहा है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश

epmty
epmty
Top