मेट्रो ट्रेन का इंतजार खत्म, परियोजना का हुआ कार्यारंभ

मेट्रो ट्रेन का इंतजार खत्म, परियोजना का हुआ कार्यारंभ

पटना। बिहार को आधुनिक यातायात सुविधा संपन्न बनाने के लिए प्रतिबद्ध नीतीश सरकार ने पटना में बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल परियोजना का आज कार्य आरंभ कर लोगों को विधानसभा चुनाव से पूर्व बड़ी सौगात दी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना मेट्रो रेल परियोजना का कार्यारंभ करने के बाद कहा कि इस परियोजना का शिलान्यास 17 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो रेल का निर्माण कार्य दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा किया जा रहा है।नीतीश कुमार ने कहा कि 13590 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना के दो खंड का कार्य अगले पांच वर्ष में पूर्ण हो जाएगा। अभी कंकड़बाग के मलाही पकड़ी से अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) तक के निर्माण कार्य की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन परिचालन की शुरुआत होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी।

उल्लेखनीय है कि आइएसबीटी के लेकर मलाही पकड़ी तक मेट्रो रेल कॉरिडोर करीब 6.1 किलोमीटर का होगा। इस परियोजना पर लगभग 553 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस दौरान करीब पांच स्टेशन होंगे। इसके अलावा डिपो से जोड़ने वाला एलिवेटेड स्ट्रक्चर भी बनाया जाना है। मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर करीब 14.5 किलोमीटर का होगा। हनुमान नगर के पास बाइपास और खेमनीचक में दोनों कॉरिडोर का इंटरचेंज स्टेशन बनना है।

वार्ता

epmty
epmty
Top