फिर हिली धरती- हरियाणा में आए भूकंप से मचा हड़कंप

फिर हिली धरती- हरियाणा में आए भूकंप से मचा हड़कंप
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

चंडीगढ़। एक बार फिर से हरियाणा के भीतर धरती के नीचे हलचल होते ही लोग भूकंप के झटकों से कांप उठे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। जिसके चलते फिलहाल किसी जान और माल के नुकसान की खबर नहीं है।

हरियाणा में एक महीने के भीतर दूसरी मर्तबा आए भूकंप के झटकों से लोग बुरी तरह से सहम गए हैं। हरियाणा में आए भूकंप से धरती के हिलते ही लोग लगे झटकों से घबराकर अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए हैं। नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक हरियाणा के पानीपत रीजन में यह भूकंप मंगलवार एवं बुधवार की रात तकरीबन 12 बजकर 38 मिनट और 7 सेकंड पर आया था। इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 5 किलोमीटर गहराई में रहा है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है, जिसके चलते फिलहाल किसी जान और माल के नुकसान की खबर नहीं है।

epmty
epmty
Top