चाइनीज मांझे से कटी स्टूडेंट की गर्दन- पिता के साथ जा रहा था स्कूल

चाइनीज मांझे से कटी स्टूडेंट की गर्दन- पिता के साथ जा रहा था स्कूल

बिजनौर। पिता के साथ बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे छात्र की चाईनीज मांझे की चपेट में आकर गर्दन कट गई है गंभीर रूप से जख्मी हुए स्टूडेंट को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से नाराज लोगों ने चाइनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग की है।

मंगलवार को नजीबाबाद की हिमालय कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र कुमार सेंट मैरी स्कूल में कक्षा 12 में पढ़ने वाले अपने बेटे प्रणव कुमार को बाइक पर सवार होकर स्कूल में छोड़ने के लिए जा रहे थे।

जैसे ही पिता पुत्र की बाइक भारत टॉकीज फ्लाईओवर के पास पहुंची तभी वहां से गुजरते समय अचानक प्रणव की गर्दन में चाइनीज मांझा उलझ गया। गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से गर्दन में फंसे मांझे ने प्रणव की गर्दन में गहरा घाव कर दिया। बेटे के लहू लुहान होते ही बुरी तरह से घबराए पिता प्रणव को एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसका उपचार किया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी चाइनीज मांझे की चपेट में जाकर लोगों के घायल होने की कई घटनाएं हो चुकी है, लेकिन पुलिस और प्रशासन चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने में पूरी तरह से असफल रहा है। घायल हुए प्रणव के परिजनों ने किसान नेताओं के साथ तहसील पहुंचकर एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह से चाइनीज मांझा बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

epmty
epmty
Top