RGPV में घोटाला- एबीवीपी का सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन

RGPV में घोटाला- एबीवीपी का सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में घोटाले की जांच की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मुख्यमंत्री के आवास का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया गया।

रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे और वहां पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच कर कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की।

प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुए घोटाले के मामले में पुलिस जांच और गिरफ्तारी के प्रति लापरवाही बरत रही है। एक महीने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राजनीतिक संरक्षण की वजह से आरजीपीवी में घोटाला करने वाले लोग पकड़े नहीं जा रहे हैं।

संगठन के प्रांतीय मंत्री संदीप वैष्णव ने बताया कि भोपाल कमिश्नर यदि तत्काल प्रभाव से इस मामले को लेकर उचित कार्यवाही नहीं करते हैं तो हम निर्वाचन आयोग से उन्हें हटाने की डिमांड करेंगे।

epmty
epmty
Top