हुई वतन वापसी -पाकिस्‍तान से अपने घर लौटेगा एक युवक,5 माह से था लापता

हुई वतन वापसी -पाकिस्‍तान से अपने घर लौटेगा एक युवक,5 माह से था लापता

खरगोन । मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बेड़िया थाने के नलवट ग्राम से मार्च में लापता हुए मानसिक रूप से कमजोर आदिवासी व्यक्ति के सीमा पार पाकिस्तान चले जाने के बाद उसे आवश्यक जांच के बाद सीमा सुरक्षा बल को सौंपे पर जाने पर अब खरगोन वापस लाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है।

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बेड़िया थाना क्षेत्र के नलवट ग्राम निवासी 35 वर्षीय आदिवासी वीर सिंह मार्च 2021 में लापता हो गया था। मानसिक रूप से कमजोर वेर सिंह अक्सर घर से चले जाता था और कुछ दिनों बाद स्वयं लौट आता था, इसलिए परिजनों ने थाने पर सूचना नहीं दी।

अप्रैल माह के अंत में सीमा सुरक्षा बल श्रीगंगानगर (राजस्थान) से जानकारी आई कि एक व्यक्ति भारत की सीमा पार कर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहोवल क्षेत्र में पहुंच गया है और वह अपने आप को मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बेड़िया क्षेत्र का निवासी बता रहा है। इस पर बेड़िया थाना प्रभारी सौरव बाथम को उसके बारे में जानकारी लेने के निर्देश दिए गए थे।

वीर सिंह की फोटो तथा अन्य जानकारी सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर उसके परिवार वालों का पता चला और सीमा सुरक्षा बल श्री गंगानगर के माध्यम से पाकिस्तान रेंजर्स को सूचना पहुंचाई गई। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल तथा मध्यप्रदेश पुलिस संपर्क में बनी रही। भारत तथा पाकिस्तान स्तर पर वीर सिंह संबंधी जानकारी पुख्ता होने पर उसे 17 जुलाई को सीमा सुरक्षा बल श्रीगंगानगर को सौंप दिया गया। सीमा सुरक्षा बल ने उसे वही के केसरी सिंह पुरा थाना को सौंपा है।

बेड़िया के थाना प्रभारी सौरव बाथम ने बताया कि वेर सिंह के परिजनों को ढूंढ कर वीडियो थाने पर लाया गया और श्रीगंगानगर सीमा सुरक्षा बल द्वारा वीर सिंह के परिजनों के फोन पर वीडियो कॉल कर पत्नी, भाइयों और पिता से बात करा कर आवश्यक जांच जानकारी पूरी की गयी। वीर सिंह ने स्थानीय पुलिस को बताया है कि वह रास्ता भटक गया था, और भारत की सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार लगातार श्रीगंगानगर सीमा सुरक्षा बल के कमांडिंग ऑफिसर परमवीर सिंह सीआईडी के सुभाष बडगूजर के संपर्क में बने रहे। उन्होंने बताया कि वेर सिंह के पिता भीम सिंह और दो भाइयों तथा क्षेत्रीय सरपंच एवं सचिव को स्थानीय पुलिस के साथ एक वाहन प्रदान कर भेजा जा रहा है और आवश्यक कार्यवाही के उपरांत उसे वापस लाया जाएगा।

वेर सिंह की पत्नी तथा उसकी दो पुत्रियां सूचना के बाद काफी खुश है। वेर सिंह के भाई रामलाल ने बताया कि वह 6 भाई हैं तथा उनके पास काफी कम जमीन है। उसने आशा व्यक्त की कि सरकार के सहयोग से उनका भाई शीघ्र ही वापस उनके साथ होगा।

खरगोन जिले के बड़वाह के कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने बताया कि वेर सिंह का परिवार काफी गरीब है और उन्होंने जनपद पंचायत के माध्यम से श्रीगंगानगर जाने के लिए राशि तथा वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं और वह शीघ्र ही अपने परिजनों के बीच होगा।

वार्ता





epmty
epmty
Top