5 लाख रूपये भी नही डिगा सके पुलिस का ईमान

5 लाख रूपये भी नही डिगा सके पुलिस का ईमान

हापुड़। जल्दबाजी में एक महिला व उसका पति रेलवे स्टेशन पर अपना पैसो से भरा बैग भूल गयें। उस बैग में दोनो की जीवन भर की कमाई थी। समय रहतें बैग पुलिस को मिल गयी। हापुड़ नगर स्टेशन पर एक लावारिस बैग मिलने की सूचना पर जीआरपी में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचकर बैग को उठाया और चौकी पर ले आई। बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर पांच लाख रुपये रखे हुए थे। कुछ देर बाद स्टेशन पर कुछ लोग पहुंचे और बैग तलाशने लगे तो जीआरपी पुलिसकर्मियों ने पूछा तो पता चला कि उनका बैग रह गया है। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने महिला से बैग के बारे में पूछताछ करके उसको लौटा दिया।

जीआरपी प्रभारी ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के मजीदपुरा निवासी मुन्नी देवी के पति की मौत के बाद परिवार का पालन करने के लिए नगर के एक व्यापारी के यहां पर नौकरी करती है। सोमवार सुबह को व्यापारी ने मुन्नी के गाजियाबाद मंडी के लिए भेजा, जिसको पांच लाख 4 हजार 500 की नगदी से भरा बैग भी दे दिया। मुन्नी का हापुड़ स्टेशन पहुंची और मैमो पैसेंजर ट्रेन में सवार हो गई, लेकिन बैग प्लेट फार्म नंबर एक पर ही रह गया, जिसे जीआरपी कांस्टेबल सुमित तोमर ने बैग उठाया और चौकी पर लाकर देखा तो उसमें नगदी थी। जिसके कुछ देर बाद कुछ लोग आए और वह स्टेशन पर बैग की तलाश करने लगे। जिसके बाद जीआरपी पुलिस कर्मियों ने पूछा तो बताया कि एक बैग रह गया है। जिसके बाद मुन्नी भी स्टेशन पर आई और जीआरपी ने बैग के बारे में और उसमें रखी नगदी के बारे में पूछताछ की। जिसके बाद सत्यापन करने के बाद नगदी सहित बैग मुन्नी के सुपुर्द कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top