बागेश्वर धाम के पंडित के भाई ने किया कांड- इन धाराओं में दर्ज हुई FIR

बागेश्वर धाम के पंडित के भाई ने किया कांड- इन धाराओं में दर्ज हुई FIR

नई दिल्ली। देशभर में बड़े पैमाने पर चर्चित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने ऐसा काम कर दिया है कि उसने खुद को एवं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है। बागेश्वर धाम के पंडित के भाई की कारगुजारी को लेकर पुलिस 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग राम गर्ग ने एक बार फिर से खुद को एवं अपने भाई को सुर्खियों में ला दिया है। छतरपुर पुलिस ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग राम गर्ग समेत 11 लोगों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से शालिग राम गर्ग समेत अन्य आरोपी फरार होना बताई जा रहे हैं।

मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालिग राम गर्ग अपने 10 अन्य साथियों के साथ सागर रोड पर स्थित मुगवारी टोल प्लाजा से होते हुए छतरपुर की ओर आ रहा था। टोल प्लाजा कर्मियों ने जब शालिग राम गर्ग की गाड़ी रोका तो वह खुद को देश का बड़ा वीवीआईपी समझते हुए लाल पीला होते होकर टोल कर्मियों के ऊपर अपना नजला उतरने लगा।

आरोप है कि शालिग राम गर्ग ने अपने साथियों के साथ मिलकर टोल कर्मियों के साथ मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गया। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने घटना के बाद पुलिस को इस मामले की खबर दी। छतरपुर पुलिस ने टोल कर्मियों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 294, 506, 427 (34) के तहत शालिग राम गर्ग समेत 10 अन्य पर मुकदमा कायम किया है।

epmty
epmty
Top