परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के गांव धामूपुर पहुंचे चौधरी राकेश टिकैत, दी श्रद्धांजलि

परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के गांव धामूपुर पहुंचे चौधरी राकेश टिकैत, दी श्रद्धांजलि
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

गाजीपुर। परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर आज 10 सितम्बर को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत उनके गांव धामूपुर पहुंचे और यहां स्थापित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। अभी कुछ दिन पूर्व उनकी धर्म पत्नी रसूलन बीबी का भी देहांत हो गया था। रसूलन बीबी की प्रतिमा भी वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा के साथ उनके गांव धामूपुर के पार्क में लगाई गई है।


भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने गाजीपुर के ऐतिहासिक गांव धामूपुर परम वीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए परमवीर चक्र को भी नमन किया। उनके साथ भाकियू की टीम भी मौजूद थी। वीर अब्दुल हमीद के शहीद दिवस पर उनके पैतृक गांव धामूपुर में मैले जैसा आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने पहुंचकर वीर अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। वीर अब्दुल हमीद के शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व बीते दिवस भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चैधरी राकेश टिकैत ने वाराणसी में किसानों के मुद्दों को लेकर अहम बैठक की थी, जिसकी अध्यक्षता सुनील सहस्र बुद्धे ने की थी। बैठक में सुनील सहस्र बुद्धे ने कहा कि हर किसान और कारीगर के घर मे सरकारी कर्मचारी के बराबर पक्की ओर नियमित आय सुनिश्चित कराने की मांग सरकार से की जाए। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चैधरी राकेश टिकैत ने आश्वासन दिया कि किसानों के हितों को लेकर भाकियू सरकार से आर-पार की लड़ाई जारी रखेगी और आगामी 25 सितंबर को लखनऊ के गन्ना भवन में किसानों की महापंचायत होगी।

epmty
epmty
Top