एसएसपी ने किया पुरकाजी थाने का आकस्मिक निरीक्षण, अधिनस्थों को भी निरीक्षण के दिये निर्देश

एसएसपी ने किया पुरकाजी थाने का आकस्मिक निरीक्षण, अधिनस्थों को भी निरीक्षण के दिये निर्देश
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना पुरकाजी का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान थाने की बैरक, शस्त्रागार, मैस, शौचालय आदि का गहनता से निरीक्षण करके साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एवं थाने पर नियुक्त कर्मचारियों से वार्ता करके उनकी समस्या व शिकायतों के बारे में जानकारी की। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि जिस समस्या या शिकायत का निस्तारण उनके स्तर से हो सकता है, उनके तत्काल निस्तारण की कार्यवाही की जाये और जिनका निस्तारण जनपद स्तर से होना है, उन्हें अपनी संस्तुति सहित शीघ्र प्रेषित करें। इस अवसर पर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।


ज्ञात हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जनपद पर एक रजिस्टर बनाने के आदेश दिये हैं, जिसमें पुलिस कर्मियों की शिकायतें व समस्याओं का उल्लेख किया जायेगा और स्वयं एसएसपी प्रत्येक सोमवार को सभी मामलों की समीक्षा करेंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जनपद के पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण सहित सभी क्षेत्राधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि विभाग के आला अफसरों द्वारा थानों के निरीक्षण की नियमित समीक्षा की जा रही है। इसलिए एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के थानों में से किसी एक थाने का प्रतिदिन निरीक्षण करेंगे। इसके साथ सभी सीओ को भी निर्देश जारी किये गये है कि वे अपने-अपने सर्किल के सभी थानों का प्रति सप्ताह गहनता से निरीक्षण करके सभी मामलों की समीक्षा भी करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि यदि निरीक्षण के दौरान कोई कमी पायी जाती है तो उसे समय रहते तत्काल दूर करा लें। उन्होंने अपनी निरीक्षण आख्या अपने पुलिस जिला मुख्यालय पर नियुक्त वाचक को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये हैं।

epmty
epmty
Top