एसटीएफ के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा यूपी लोक सेवा आयोग

एसटीएफ के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा यूपी लोक सेवा आयोग
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

प्रयागराज। एलटी ग्रेड भर्ती पेपर लीक मामले में यूपी लोक सेवा आयोग ने एसटीएफ के खिलाफ हाईकोर्ट मे याचिका दायर की है। आयोग ने याचिका में एसटीएफ द्वारा कागजात मांगे जाने के नोटिस को चुनौती दी है। कोर्ट ने उक्त मामले में सरकारी वकील से जानकारी मांगी है।

बता दें कि एलटी ग्रेड भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने सीआरपीसी की धारा 91 के तहत समन जारी करके यूपी लोक सेवा आयोग से कुछ सूचना मांगी थी, लेकिन यूपी लोक सेवा आयोग ने एल टी ग्रेड भर्ती परीक्षा से संबन्धित प्रश्न पत्र और दस्तावेजों को गोपनीय बताते हुए दस्तावेज देने से इंकार किया था। आयोग ने कहा कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत आयोग ऐसे दस्तावेज किसी को नहीं देता है। याचिका में एसटीएफ के सम्मन को निरस्त करने और अधिकारियों पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है।

जस्टिस के एन बाजपेयी और जस्टिस संजय कुमार सिंह की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए उक्त मामले में सरकारी वकील से जानकारी मांगी है। मामले की अगली सुनवाई 17 जून को होगी।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top