फर्जीवाड़ा कर नौकरी कर रही नटवरलाल महिला गिरफ्तार- भेजी जेल

फर्जीवाड़ा कर नौकरी कर रही नटवरलाल महिला गिरफ्तार- भेजी जेल

मांडला। फर्जी दस्तावेजों के सहारे देश के नामचीन भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी कर रही महिला को पुलिस ने मामला उजागर होने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मैनेजर की शिकायत पर गिरफ्तार की गई महिला एसबीआई की मांडला शाखा में पिछले साल से नौकरी कर रही थी।


बृहस्पतिवार को हुए एक बड़े खुलासे के बाद स्टेट बैंक आफ इंडिया की मांडला शाखा में फर्जी तरीके से नौकरी करने वाली महिला को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर की शिकायत पर गिरफ्तार की गई महिला फर्जी दस्तावेजों के सहारे वर्ष 2023 के मई महीने से एसबीआई की मांडला शाखा में नौकरी कर रही थी। राजस्थान के करौली की रहने वाली पीतमबाई मीणा द्वारा फर्जीवाड़ा करके हासिल की गई नौकरी का उस समय खुलासा हुआ जब महिला के बैंक में भर्ती होने की फाइल खंगाली गई। छानबीन किए जाने पर पता चला कि भर्ती के लिए जरूरी दस्तावेजों और महिला के बीच काफी असमानता है।

शक के आधार पर बैंक प्रबंधन द्वारा जब आइरिस स्कैन, हैंडराइटिंग एवं अन्य जांच कराई गई तब महिला द्वारा किया गया फर्जीवाड़ा खुलकर सामने आया। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले में सामने आया है कि बैंक में भर्ती के लिए दिल्ली में आयोजित परीक्षा किसी ओर ने दी और नौकरी उक्त महिला कर रही थी। उन्होंने बताया है कि महिला के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468 व 471 आई पी सी के तहत मामला कायम किया गया है।


एस पी कहते है कि इस षड्यंत्र में ओर कौन शामिल है? यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि इस तरह से धोखाधड़ी करना महिला अकेले के स्तर पर संभव नही है। लिहाजा यह भी प्रयास जारी है कि कौन लोग, कौन संस्थान है जो इस तरह के षड्यंत्र में शामिल है । इस मामले के सामने आने के बाद यह कयास लगाए जा रहे है कि यह एक बड़ा स्कैम हो सकता है और इसके पीछे कोई गिरोह काम कर रहा है । संभावना है कि उक्त महिला ही नही ओर भी लोग हो सकते है जो इस तरह से फर्जीवाड़ा को अंजाम देकर नोकरी कर रहे हों।

रिपोर्ट-चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश

epmty
epmty
Top