कंगना के ड्रग कनेक्शन की पड़ताल करेगी महाराष्ट्र सरकार, जुबानी जंग में नया मोड़

कंगना के ड्रग कनेक्शन की पड़ताल करेगी महाराष्ट्र सरकार, जुबानी जंग में नया मोड़

मुम्बईमहाराष्ट्र सरकार से जारी जुबानी जंग में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की चिंताएं बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के ड्रग लिंक की जांच शुरू कर दी है। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इसकी जानकारी दी है। अध्ययन सुमन के पुराने किसी इंटरव्यू के आधार पर यह पड़ताल कराई जा रही है।

शिवनेता नेता सुनील प्रभु और प्रताप ने पुराने इंटरव्यू की कॉपी महाराष्ट्र सरकार को दी है। सुमन ने आरोप लगाया था कि कंगना ड्रग लेती हैं और उसे भी जबरदस्ती ड्रग का सेवन कराया था। इसके बाद सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। महाराष्ट्र पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी।

कल ही महाराष्ट्र कांग्रेस ने कंगना रनौत से जुड़े ड्रग कनेक्शन की पड़ताल कराने की मांग की थी। कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा था कि कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें कंगना ने स्वीकारा है कि वह ड्रग लेती हैं। ऐसा है तो फिर उन्हें कौन ड्रग सप्लाई करता था। एनसीबी इस मसले की जांच कर रहा है और उसे कंगना से जुड़े मामलों की भी जांच करनी चाहिए।

सचिन सावंत ने कहा था कि कंगना रनौत के पूर्व सहयोगियों ने खुलासा किया है कि वह कोकीन इत्यादि का सेवन करती थीं और अगर ऐसा है तो फिर एनसीबी को इस विषय पर संज्ञान लेते हुए कंगना से पूछताछ करनी चाहिए।

दरअसल, कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच ट्वीट वार जारी है। इस दौरान कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पीओके से की थी। इस पर संजय राउत ने मुंबई न आने की सलाह दे डाली थी। इसके बाद कंगना ने कहा था कि वह नौ सितंबर को मुंबई आएंगी। जिस पर गृह मंत्रालय द्वारा मुंबई में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर कंगना को 'Y' श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

epmty
epmty
Top